Sheohar Assembly Election Result 2025: बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से एक शिवहर विधानसभा सीट पर मुकाबला भी काफी दिलचस्प होने वाला है। इस सीट से राष्ट्रीय जनता दल ने अपने मौजूदा विधायक का टिकट काटकर नवनीत कुमार को कैंडिडेट बनाया है। वहीं जनता दल यूनाइटेड ने श्वेता गुप्ता को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

पार्टीउम्मीदवारविजेता
आरजेडीनवनीत कुमार
जेडीयूश्वेता गुप्ता

बिहार में साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में शिवहर सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार चेतन आनंद ने जीत हासिल थी। आनंद को 71143 वोट मिले थे। वहीं जनता दल यूनाइडेट के कैंडिडेट सरफुद्दीन को 36457 वोटों से संतोष करना पड़ा था। एलजेपी कैंडिडेट विजय कुमार पांडे को 18748 वोट मिले थे।

उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोटस्थानजीत/हार का अंतर
चेतन आनंदराष्ट्रीय जनता दल (RJD)71,143विजेता34,686
सरफुद्दीनजनता दल (यूनाइटेड) (JDU)36,457उपविजेता
विजय कुमार पांडेलोक जनशक्ति पार्टी (LJP)18,748तीसरा

एक नजर 2015 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर

2015 के विधानसभा चुनाव में शिवहर सीट पर जनता दल यूनाइडेट के उम्मीदवार सैफुद्दीन ने हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा की उम्मीदवार लवली आनंद को करारी शिकस्त दी थी। हालांकि, सैफुद्दीन ने लवली आनंद को महज 461 वोटों से ही हराया था। सैफुद्दीन को कुल 44576 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे लवली आनंद को कुल 44115 वोट मिले थे। तीसरे स्थान पर रहे निर्दलीय कैंडिडेट ठाकुर रत्नाकर को कुल 22309 वोट मिले थे।

उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोटस्थानजीत/हार का अंतर
सैफुद्दीनजनता दल (यूनाइटेड) (JDU)44,576विजेता461
लवली आनंदहिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM)44,115उपविजेता
ठाकुर रत्नाकरनिर्दलीय22,309तीसरा

2010 शिवहर विधानसभा चुनाव परिणाम

2010 में हुए विधानसभा चुनाव के परिणामों पर नजर डालें तो इस सीट पर जनता दल यूनाइडे के उम्मीदवार सैफुद्दीन ने बहुजन समाज पार्टी की उम्मीदवार प्रतिमा देवी को 1621 वोटों से हराया था। सैफुद्दीन को कुल 40437 वोट मिले थे। प्रतिमा देवी को कुल 38816 वोट मिले थे। तीसरे स्थान पर रहे आरजेडी कैंडिडेट अजित कुमार झा को कुल 24838 वोटों से संतोष करना पड़ा था।

उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोटस्थानजीत/हार का अंतर
सैफुद्दीनजनता दल (यूनाइटेड) (JDU)40,437विजेता1,621
प्रतिमा देवीबहुजन समाज पार्टी (BSP)38,816उपविजेता
अजित कुमार झाराष्ट्रीय जनता दल (RJD)24,838तीसरा