गुरुग्राम के सेक्टर 6 में स्थित शीतला माता मंदिर के श्राइन बोर्ड द्वारा मंदिर के पुनर्निर्माण का प्लान तैयार किया गया है। कहा जा रहा है कि मंदिर की ऊंचाई कुतुब मीनार और ताजमहल से भी ज्यादा रखी जाएगी। मंदिर का गुंबद 74 मीटर ऊंचा बनाया जाएगा। वहीं कई दूसरी सुविधाएं भी दी जाएंगी। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि मंदिर की ऊंचाई वर्ल्ड हेरिटेज साइट ताजमहल और कुतुबमीनार से 1 इंच ज्यादा होगी। मंदिर के नए बिल्डिंग प्लान को म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ऑफ गुरुग्राम द्वारा टेंडर निकाल दिया गया है।
प्रोजेक्ट की अनुमानित कीमत 200 करोड़ होगीः जिला अधिकारियों ने कहा कि टेंडर की बिड मिलते ही बोर्ड उन पर विचार करेगा और फिर टेंडर अलॉट किया जाएगा। बताया जा रहा है कि प्रॉजेक्ट की अनुमानित कीमत 200 करोड़ रखी जाएगी। बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस प्रोजेक्ट का ऐलान किया था।
मंदिर में होगी 1000 लोगों के बैठने की व्यवस्थाः शीतला माता मंदिर के नए डिजाइन के लिए तिरुपति और शिरडी जैसे लोकप्रिय मंदिरों के डिजाइन से आइडिया लिया जा रहा है। यही नहीं मंदिर में ही तीर्थ यात्रियों के लिए धर्मशाला, पार्किंग लॉट और मेडिटेशन सेंटर का निर्माण किया जाएगा।
विवाद के बावजूद नई इमारत को कॉर्पोरेशन ने दी मंजूरीः शीतला माता मंदिर को बनाने के लिए मिली जमीन श्राइन गोला-बारुद डिपो के 900 मीटर के दायरे में आती है। जिस पर अदालत का फैसला आना अभी बाकी है। हालांकि तब भी कॉर्पोरेशन ने नई इमारत के प्लान को मंजूरी दे दी है। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ऑफ गुरुग्राम (MCG) का कहना है कि डिप्टी कमिश्नर से मंजूरी मिल चुकी है।