दिल्ली में मंगलवार रात में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के जन्मदिन की पार्टी रखी गई। पार्टी का आयोजन राज्यसभा सांसद मुनव्वर सलीम ने किया था। पार्टी में कई नेताओं ने शिरकत की थी। वहां शंकाराचार्य स्वामी अधोक्शानंद सरस्वती भी मौजूद थे। उन्होंने आजम खान पर लिखी गई एक किताब का विमोचन किया। साथ ही कहा कि अगर देश की एकता कायम रखने वाला कोई नेता है तो वह है आजम खान। इसके साथ ही पार्टी में किसी ने नारा भी लगाया कि ‘देश का पीएम कैसा हो, आजम खान जैसा हो।’
बता दें, आजम खान अपने विवाद बयानों के लिए काफी चर्चा में रहते हैं। हालही में उन्होंने बुलंदशहर गैंगरेप पर बयान दिया था। उन्होंने इस गैंगरेप को ‘राजनीतिक साजिश’ बताया था। इसके बाद आजम खान के बयान का काफी विरोध हुआ था। आजम खान ने कहा था, ‘हमें इस बात की भी जांच करनी चाहिए कि कहीं यह पूरा विवाद किसी विपक्षी तत्व ने सरकार को बदनाम करने के लिए तो नहीं पैदा किया है। जो लोग सत्ता हासिल करना चाहते हैं, वे राजनैतिक फायदे के लिए किसी भी हद तक गिर सकते हैं। मुजफ्फरनगर, शामली और कैराना हो सकता है, तो यह क्यों नहीं? सत्ता के लिए राजनेता लोगों की हत्या कराते हैं, दंगे भड़काते हैं, निर्दोष लोगों को मारते हैं, इसलिए सच का सामने आना बहुत जरूरी है।’
Read Also: आजम खान का BJP पर हमला, कहा- पार्टी नेता असली राम मंदिर की करें पहचान
इस बयान के बाद बुलंदशहर गैंगरेप पीड़िता आजम खान के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची थीं। पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान पर FIR दर्ज करने को कहा गया है। आजम खान के साथ ही उन पुलिसवालों पर भी कार्रवाई करने को कहा गया है जिन्होंने पीड़ित परिवार की मदद नहीं की थी।
Read Also: आजम खान ने कुत्ते से की 80 फीसदी मुसलमानों की तुलना
गैंगरेप पीड़िता के साथ ही भाजपा ने भी आजम खान पर इस बयान को लेकर निशाना साधा था। भाजपा नेता आई. पी. सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा ‘मियां आजम खान के बेटी और बीवी से गैंग रेप हो जाए तब आजम की आंख खुलेगी। (उन्होंने) बुलंदशहर हाईवे पर 12 साल की बेटी और मां के साथ गैंग रेप पर ओछी बात कही।’

