योगी आदित्य नाथ की एंटी रोमियो स्क्वैड लगातार विवादों में घिरती जा रही है। झांसी में सार्वजनिक स्थल पर एक लड़के को मुर्गा बनाने के बाद अब फीमेल फ्रेंड के साथ पार्क में बैठने पर एक लड़के का सिर मुंडवा देने का वीडियो सामने आया है। यह घटना यूपी के शाहजहांपुर में पिछले सप्ताह घटित हुई। शुक्रवार को घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले के सामने आने के बाद तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करते हुए जांच के आदेश जारी किए गए हैं। एंटी रोमियो स्क्वैड के गठन के बाद 22 मार्च को यह घटना हुई। मोहम्मद कासिम (22) नाम के एक शख्स को राजघाट इलाके में उस समय पकड़ा जब वह दूसरे धर्म की महिला के साथ था। टीम ने महिला के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में उसे पकड़ा और सिर मुंडवा दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब टीम ने महिला से उनके रिश्ते के बारे में पूछा तो उसने कहा कि वो लड़के को ठीक से नहीं जानती हैं और उसने खुद को घर जाने देने की इजाजत मांगी। जिसके बाद स्क्वैड ने लड़की को जाने की इजाजत दे दी, लेकिन कासिम को पुलिस और स्थानीय लोगों ने बंधक बना लिया और उसके बाल छिलवा दिए। पुलिस का कहना है कि लड़के के साथ इस तरह का सलूक करने वालों पुलिसकर्मियों की पहचान कर ली है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि एंटी रोमियो स्क्वैड के लिए यूपी पुलिस के डायरेक्टर जनरल जावीद अहमद की तरफ से कुछ दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि पकड़े गए ‘रोमियो’ को गंजा ना किया जाए, उनके मुंह पर कालिख ना पोती जाए और ना ही मुर्गा बनाने की सजा दी जाए। साथ ही जाति, पंथ या विश्वास के नाम पर भी भेदभाव ना करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा कहीं पर भी बैठे कपल से आईडी कार्ड की मांग नहीं की जाएगी। इसके अलावा साफ किया गया है कि किसी भी तरह के निजी संगठन द्वारा कपल या फिर आम लोगों को परेशान ना किया जाए इस बात का भी ख्याल रखा जाएगा। जिन लोगों को एंटी रोमियो स्कवैड में शामिल किया गया है उनको अपने सीनियर को पूरे दिन की रिपोर्ट देनी होगी।
Shahjahanpur: Officers of a anti-romeo squad held a man for allegedly molesting a women & tonsured his head. Police investigating matter. pic.twitter.com/RuI2Vz6F2s
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 1, 2017