दिल्ली के बर्खास्त मंत्री संदीप कुमार का बचाव कर अपने विवादित ब्लॉग के लिए आलोचना के शिकार होने वाले आप नेता आशुतोष ने आज कहा कि उनके खिलाफ पुलिस में दर्ज किया गया मामला उनकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का ‘उल्लंघन’ है। आप नेता आशुतोष ने मीडिया पर भी निशाना साधा और कहा कि वह गिद्ध की तरह झपट रहा है और ‘‘प्रायोजित पत्रकारिता’’ कर रहा है ।

एक के बाद एक किये गये ट्वीट में आशुतोष ने कहा है, ‘‘ऐसा माहौल बनाया गया है जहां पर इतिहास का आलोचनात्मक विश्लेषण नहीं किया जा सकता अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचल दिया जाएगा असहमति की आवाज को दबायी जा रही है । मेरे खिलाफ पुलिस द्वारा दर्ज किया गया मामला संविधान प्रदत्त मेरी मौलिक अधिकार अभिव्यक्ति की आजादी का उल्लंघन है।’

उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक कि सचाई तलाशने में मीडिया की भी कोई दिलचस्पी नहीं है। वह गिद्ध की तरह झपट रहा है और प्रायोजित त्रकारिता कर रहा है ।’ एनडीटीवी वेबसाइट के लिए लिखे अपने एक ब्लॉग में आशुतोष ने कहा था, ‘‘इस वीडियो में एक महिला और पुरूष के एक यौन कृत्य में शामिल होने का चित्र है।

यह वीडियो स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि दोनों व्यक्ति एक दूसरे को जानते हैं और सार्वजनिक जगह से दूर एक निजी क्षण में सहमति से सेक्स कर रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर दो वयस्क लोग सहमति से एक-दूसरे के साथ शारीरिक संबंध बनाते हैं तो क्या यह एक अपराध है?’’