समाजवादी पार्टी नेता एवं ‘प्रोसेसिंग एंड कंस्ट्रक्शन कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (पैकफेड) के अध्यक्ष तोताराम यादव को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। वह हाल ही में संपन्न पंचायत चुनावों में बेवर ब्लॉक में मतदान केन्द्र पर कब्जा करने मामले में आरोपी हैं। तोताराम को कोतवाली प्रभारी मनोहर सिंह ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी से पहले तोताराम उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव के साथ मंच पर नजर आए थे। यहां आयोजित खेल सप्ताह कार्यक्रम में वह शिवपाल के साथ थे। बाहर निकलते हुए तोताराम गिरफ्तार किए गए। तोताराम ने अपने खिलाफ दर्ज मामले में इलहाबाद हाईकोर्ट से राहत मांगी थी लेकिन उनकी याचिका रद्द कर दी गयी। वह अदालत में आत्मसमर्पण से बचते आ रहे थे।
बाद में जब शिवपाल से इस बाबत सवाल किया गया तो वह टाल गए और खेलों के महत्व पर प्रकाश डालने लगे। यह पूछने पर कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और वह खुद सैफई महोत्सव में क्यों शामिल नहीं हुए, उन्होंने व्यस्तता को वजह बताई। बता दें कि तोताराम और उनके सहयोगियों पर मैनपुरी पुलिस ने मतदान केन्द्र पर कब्जा करने का मामला अक्तूबर में दर्ज किया था। मतदान केन्द्र पर कब्जा करने का वीडियो उस समय वायरल हो गया था। तोताराम हालांकि इसे खुद के खिलाफ साजिश बता रहे हैं।
