दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के नौगाम गांव में शनिवार रात (4 मई) बीजेपी के वरिष्ठ नेता गुल मोहम्मद मीर की हत्या कर दी गई। आतंकियों ने नेता के घर में घुसकर उन्हें गोली मारी। मीर अनंतनाग जिले के बीजेपी उपाध्यक्ष थे। बता दें कि यह वारदात अनंतनाग जिले के शोपियां और पुलवामा में 6 मई को होने वाले मतदान से महज 48 घंटे पहले हुई। अनंतनाग लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले वेरिनाग में वोटिंग पहले ही हो चुकी है।

कार की चाबी मांगी, फिर मार दी गोली : पुलिस के मुताबिक, गुल मोहम्मद मीर बीजेपी के वरिष्ठ नेता थे। आतंकी शनिवार रात नौगाम गांव स्थित उनके घर में घुसे और उनकी कार की चाबी मांगी। कार ले जाते वक्त आतंकियों ने मीर पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। उन्हें अनंतनाग के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

National Hindi News, 05 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

बीजेपी इकाई ने लगाया यह आरोप : वह इलाके में ‘अटल’ के नाम से मशहूर थे। वहीं, बीजेपी की राज्य इकाई ने आरोप लगाया है कि मीर की सुरक्षा हाल ही में वापस ले ली गई थी। इस मामले को उठाया भी गया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

इलाके में की गई घेराबंदी : जम्मू-कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं, इलाके में घेराबंदी कड़ी कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, अनंतनाग जिले के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. अब्दुल माजिद मेहराब ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि मीर के सीने व पेट में गोलियां लगी थीं। जब उन्हें अस्पताल लाया गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

2 बार विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके थे मीर : कश्मीर के बीजेपी प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने बताया कि मीर काफी समय से पार्टी से जुड़े हुए थे। इस घटना में हमने एक वरिष्ठ नेता को खो दिया। उन्होंने 2008 और 2014 में दूरु विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ा था। ठाकुर के मुताबिक, आतंकियों ने घर में घुसकर मीर को गोली मारी। प्रशासन ने उनकी सुरक्षा वापस ले ली थी। घटना के वक्त उनके पास किसी तरह की सुरक्षा नहीं थी। मीर की हत्या के लिए सुरक्षा एजेंसियां जिम्मेदार हैं।