पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत आकर ग्रेटर नोएडा से सचिन मीणा से शादी करने वाली सीमा हैदर की अब मुश्किलें बढ़ गई हैं। सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने ग्रेटर नोएडा की फैमिली कोर्ट में सचिन और सीमा की शादी को लेकर सवाल उठाए हैं। गुलाम हैदर ने वकील के माध्यम से फैमिली कोर्ट में एक याचिका दायर की है। इस याचिका को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। कोर्ट ने शादी कराने वाले पंडित, सीमा हैदर के वकील और बारातियों को नोटिस भेजा है। इस मामले में अगली सुनवाई 27 मई को होगी।

हाल ही में मनाई थी सालगिरह

सीमा हैदर ने हाल ही में शादी की सालगिरह मनाई थी। इसकी कई फोटो और वीडियो भी सामने आई थीं। इसके बाद सीमा के पाकिस्तानी पति की ओर से याचिका दाखिल की गई है। याचिका में उसके नाबालिग बच्चों के धर्म परिवर्तन को लेकर भी सवाल उठाए गए हैं। कोर्ट ने सीमा हैदर के वकील एपी सिंह को भी नोटिस भेजा है। गुलाम हैदर सोशल मीडिया पर लगातार सीमा के सचिन के खिलाफ बयानबाजी करता रहा है। वह अपने बच्चों को भी वापस लेने की मांग कर रहा है।

गुलाम हैदर आ सकता है भारत

गुलाम हैदर ने वकील मोमिन मलिक के माध्यम से याचिका दाखिल की है। इस मामले में गुलाम हैदर भी गवाही के लिए भारत आ सकता है। सीमा का दावा है कि उसने सचिन के साथ नेपाल के एक मंदिर में सचिन के साथ सात फेरे लिए थे। इसके बाद वह अपने चार बच्चों को लेकर भारत आ गई। सीमा का कहना है कि गुलाम हैदर उसके साथ मारपीट करता था। वह उसे छोड़कर दुबई चला गया। इसके बाद पबजी खेलते हुए उसकी सचिन के साथ बातचीत शुरू हुई थी।

पहले भेजा था 5 करोड़ का मानहानि नोटिस

बता दें कि इससे पहले गुलाम हैदर ने वकील के माध्यम से सचिन और सीमा को 5 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस जारी किया था। इसमें गुलाम हैदर ने कहा था कि सचिन और सीमा उस पर लगाए गए आरोपों को लेकर एक महीने के भीतर माफी मांगें। इतना ही नहीं जुर्माना ना देने पर कानूनी कार्रवाई की भी बात उस नोटिस में कही गई थी।