दिल्ली हाईकोर्ट ने सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश को सुरक्षा प्रदान करने के लिए दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया है। बता दें, बीते कई महीनों में स्वामी अग्निवेश के ऊपर कई जानलेवा हमले हुए हैं। जिसके बाद अग्निवेश ने पुलिस में बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। अग्निवेश ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ा कदम नहीं उठा रही है। इसलिए उनके केस को सीबीआई को सौंप दिया जाए। जिसके बाद जज नजमी वजीरी ने केंद्र, दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करते हुए उनसे 27 फरवरी तक जवाब मांगा है।
कई बार हो चुके हैं स्वामी अग्निवेश पर हमले-
स्वामी अग्निवेश पर कई बार हमले हो चुके हैं। एक बार झारखंड के पाकुर में एक कार्यक्रम के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट की थी। इसके अलावा जब पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा में अग्निवेश शामिल हुए थे उस दौरान भी उनपर हमला हुआ था।
इस पूरे मामले पर कोर्ट में अग्निवेश के वकील ने कहा, केंद्र में बीजेपी सरकार है और उन्होंने राज्य सरकार को कार्रवाई से रोक दिया है। उनकी तरफ से कोर्ट में इस पूरे मामले को सीबीआई को सौंपने के लिए कहा गया था। वकील ने कोर्ट में कहा कि स्वामी अग्निवेश को पूरे देश में जान का खतरा है। इसलिए उन्हें 24 घंटे पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जाए। इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने स्वामी अग्निवेश की याचिका पर CBI जांच से इनकार कर दिया था। उस दौरान कोर्ट ने कहा था कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

