सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा लगाए गए एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सपलोसिव डिवाइस (आइइडी) का पता लगाया और उसे निष्क्रिय कर दिया जिससे एक हादसा टल गया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 44 राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने शोपियां के केल्लेर इलाके में गुलाब टैंग में सड़क किनारे पड़े पांच किलोग्राम के गैस सिलिंडर में लगे आइइडी का पता लगाया। उन्होंने बताया कि एक बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर पहुंचा और नजदीकी खेतों में इसे निष्क्रिय किया गया।