दो पक्षों में हुए संघर्ष के बाद जेल भेजे गए तीन लोगों को जब अदालत के आदेश के तहत जमानत मिलने पर बुधवार शाम एक पक्ष जेल से छुडाकर रैली के रूप में बरघाट के खुर्सीपार लौट रहा था, तभी रास्ते में बोरी गांव के निकट दूसरे पक्ष के लोगों ने पथराव कर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इससे पहले पक्ष के एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए यहां जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ए के पाण्डे ने गुरुवार को बताया कि घटना के बाद तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने आज ऐहतियातन सिवनी शहर एवं बरघाट नगर में धारा 144 लागू कर दी है। उन्होंने कहा कि इस हमले में रैली में शामिल प्रदीप हनवत (27) निवासी खुर्सीपार की मौके पर ही मौत हो गई और तीन व्यक्ति उमेश पटले (35), राजेन्द्र पटले (40) एवं गुरूदयाल पटले (37) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज यहां जिला अस्पताल में जारी है।
उन्होंने कहा कि प्रदीप हनवत की हत्या और हमले के मामले में बरघाट थाना पुलिस ने दूसरे पक्ष के 20 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना में शामिल 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पाण्डे ने बताया कि 28 नवंबर 2015 को साल्हे गांव में दो पक्षों के बीच भड़के जनआक्रोश में खुर्सीपार एवं बरघाट के कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। बुधवार को अदालत के आदेश पर जेल से रिहा हुए तीन व्यक्तियों दुर्गेश पटले, सुधीर बघेल एवं रूपेन्द्र चौहान को लेकर ग्रामीणों का समूह रैली के रूप में सिवनी से बरघाट के खुर्सीपार गांव लौट रहा था।
उन्होंने बताया कि रात में लगभग नौ बजे बोरी गांव के निकट खुर्सीपार सड़क पर रैली पहुंची। रैली में पीछे की पंक्ति में शामिल कुछ दोपहिया एवं चौपहिया वाहनों पर दूसरे पक्ष ने लोगों ने पथराव कर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
इस हमले में प्रदीप हनवत नामक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरघाट में भर्ती कराया गया। घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय सिवनी भेज दिया गया है, जहां इलाज जारी है। घटना के बाद जिला प्रशासन ने एहतियातन सिवनी शहर व बरघाट नगर में धारा 144 लागू कर दी है।
इधर, मृतक प्रदीप हनवत का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। खुर्सीपार गांव में कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच आज मृतक के अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही है। बढ़ते आक्रोश को देखते हुए खुर्सीपार गांव में भारी पुलिस बल तैनात है।
बालाघाट के सांसद बोधसिंह भगत ने कहा है कि मृतक के परिजनों को मध्यप्रदेश शासन की ओर से 2 लाख रूपए की आर्थिक सहायता दिलाने का वह प्रयास करेंगे। सिवनी कलेक्टर धनराजू एस. ने कहा कि शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बरघाट एवं सिवनी शहर में धारा 144 लगाई गई है। पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। घटना से जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है।