छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को कहा कि राज्य में अनुसूचित जातियों (एससी) को जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण दिया जाएगा।
बघेल ने छत्तीसगढ़ की पहली महिला सांसद मिनीमाता की बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में यह घोषणा की। गौरतलब है कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में 2012 में एससी का आरक्षण कोटा 16 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया था। राज्य की जनसंख्या में 12.8 प्रतिशत एससी हैं और उन्हें 12 प्रतिशत आरक्षण मिल रहा है। हालांकि अब जनसंख्या के आधार पर छत्तीसगढ़ में 13% आरक्षण होना चाहिए। सीएम ने कहा कि राज्य में जल्द से जल्द ही इस व्यवस्था को लागू किया जायेगा। आरक्षण कोटा का प्रतिशत बढ़ाने की लगातार मांग की जा रही है। बघेल ने कहा कि अनुसूचित जातियों को राज्य की जनसंख्या में उनके अनुपात के हिसाब से ही आरक्षण दिया जाएगा।
सीएम ने लोगों की समस्या पर गंभीरता से विचार यह जनसंख्या के आधार पर आरक्षण देने की घोषणा की है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि गिरौदपुरी धाम का उसकी गरिमा के अनुसार विकसित किया जाएगा। इसके अलावा उन्होने राज्य में मिनीमाता की स्मृति में 11 कन्या आश्रम प्रारंभ करने का आश्वासन भी दिया। राज्य के लोग सीएम की इन घोषणाओं से काफी खुश हैं, खासतौर से अनुसूचित जनजाति के लोग। उनके लिए यह एक बड़ी सौगात है।
[bc_video video_id=”6069778752001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
बघेल ने अनुसूसिच जनजाति के हित में आरक्षण और मिनीमाता के मंदिर जैसी तमाम घोषणाएं तमाम लोगों की मौजूदगी में की। इस दौरान विधायक व पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधायक अमितेष शुक्ल, राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा, महापौर प्रमोद दुबे भी उपस्थित थे।
भाषा के इनपुट के साथ।