Patna Police: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार देर रात वाहन चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो सवार चालक ने तीन पुलिसकर्मियों को रौंद दिया। इस घटना में एक महिला कॉन्स्टेबल और दो पुलिस कर्मी घायल हो गए थे। महिला कांस्टेबल की मौत हो गई है जबकि घायल पुलिस कर्मियों का इलाज चल रहा है।
यह घटना अटल पथ पर हुई है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और आसपास के थानों से पुलिस फोर्स को मौके पर बुला लिया गया।
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, रात को एसके पुरी थाने की पुलिस अटल पथ के सर्विस लेन पर जांच कर रही थी। इस दौरान एक वाहन को सड़क किनारे रोका गया था और उसकी जांच की जा रही थी। तभी दीघा की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला पुलिसकर्मी उछल कर डिवाइडर पर जा गिरी। जबकि एसआई दीपक कुमार और एएसआई अवधेश कुमार भी बुरी तरह घायल हो गए।
लालू यादव के मुख्यमंत्री बनने पर उनकी मां हो गई थीं निराश, जानें क्या था पूरा किस्सा
दुर्घटना के बाद महिला कांस्टेबल कोमल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद कांस्टेबल कोमल को मृत घोषित कर दिया। जबकि सब इंस्पेक्टर और सहायक सब इंस्पेक्टर की हालत गंभीर है और उनका इलाज चल रहा है।
ड्राइवर की तलाश में छापेमारी कर रही पुलिस
पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो में सवार दो युवकों को हिरासत में ले लिया है जबकि गाड़ी का ड्राइवर फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। खबरों के मुताबिक, स्कॉर्पियो में भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगा हुआ था।
पुलिस कार चालक की तलाश करने के साथ ही यह पता लगाने की कोशिश भी कर रही है कि क्या चालक नशे में था। हिरासत में लिए गए दोनों लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस घटना से पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर है।
यह भी पढ़ें- अगले लोकसभा चुनाव में 33% महिला आरक्षण लागू कर सकती है मोदी सरकार