छत्तीसगढ़ में एक स्कूल टीचर पर शराब के नशे में स्कूल की बच्चियों से अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा है। मामला गरियाबाद जिला का है, जहां हेडमास्टर पहले शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा और क्लास का गेट बंद करके स्कूल की बच्चियों से भद्दी-भद्दी बातें करने लगा। हेडमास्टर के इस अभद्र व्यवहार को लेकर गांव वालों ने लिखित शिकायत दर्ज की है। बच्चियों का कहना है कि टीचर शराब पीकर स्कूल में आए और रेप करने की धमकी दे रहे थे। स्कूल में 22 बच्चे हैं, जिसमें से 13 बच्चियां हैं, जिनके साथ ऐसा हुआ है। गांववालों ने इस मामले में विकास खंड अधिकारी से शिकायक की है। बताया जा रहा है कि मामला सामने आने के बाद हेडमास्टर को निलंबित करने की कार्रवाई की जा रही है।

दरअसल, हिंदी न्यूज वेबसाइट ‘ऑड नारी’ की रिपोर्ट के मुताबिक, स्कूल की बच्चियों का कहना है कि, ‘हमें स्कूल में मैडम चाहिए. सर नहीं चाहिए. सर क्लास में शराब पीकर आए। क्लास का दरवाजा बंद करके कहने लगे आई लव यू, तुम हमारी गर्लफ्रेंड हो. हम तुम्हारा रेप कर देंगे। तो ये सब हमें अच्छा नहीं लगा। हमनें शोर मचाया, किसी ने दरवाजा खोला, फिर हमने टीचर की शिकायत की।’ साथ ही बच्चियों ने बताया कि टीचर इससे पहले भी स्कूल की बाकी लड़कियों से इस तरह की भद्दी बातें करते रहे हैं।

वहीं, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्याम चंद्राकर और जिला शिक्षा अधिकारी ओमरे ने टीचर की करतूत पर उचित कदम उठाए जाने की बात कही है। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने इस पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा कि, गांव वालों की लिखित में शिकायत से मामले की जानकारी मिली है, जिसमें उचित कार्रवाई की मांग की गई है। मामले की जांच के दौरान बच्चियों द्वारा लगाया गया आरोप सही पाया गया है, टीचर वास्तव में शराब के नशे में धुत्त था और आरोपी पहले भी कई बार बच्चियों को इस तरह की भद्दी धमकी देता रहा है। इसके अलावा टीचर द्वारा की गई बच्चों से गाली-गलौच, फेल करना, उन्हें मारना, जैसी बातें सामने आईं हैं। सभी बातों को ध्यान में रखते हुए मामले पर कार्रवाई की जा रही है।

उधर, जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि, इस मामले पर विकास खंड अधिकारी की ओर से बयान लिया गया है। प्रतिवेदन मिल गया है। डीपीआई को निलंबन की कार्रवाई के लिए प्रेषित कर दिया है और 29 जुलाई तक निलंबन की कार्रवाई पूरी हो जाएगी।