राह चलती लड़कियों और युवतियों पर छीटाकशीं करना और भद्दे कमेंट करने वाले बेलगाम हो गए है। इसके खिलाफ कई बार आवाजें उठाई गईं, लेकिन मनचलों और अपराधियों पर कार्रवाई करने की बजाए पुलिस मामले को दबाने में ही लगी रहती है। इसकी वजह से ये और मनबढ़ हो जाते हैं। उत्तर प्रदेश में ऐसी ही एक घटना पर एक छात्रा को कुछ लोगों ने बस पर पिटाई कर दी। मामले में पुलिस का कहना है कि लोगों को आगे आकर ऐसे मामलों में पुलिस का सहयोग करना चाहिए।
आएदिन होती हैं ऐसी घटनाएं दरअसल महिलाओं को आए दिन सड़क पर इन हालातों का सामना करना पड़ता है। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में भद्दी टिप्पणियों के खिलाफ विरोध करने के बाद कक्षा -11 की एक छात्रा को एक बस में सवार तीन लोगों ने कथित रूप से पिटाई कर दी। सरेराह हुई इस घटना से लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि जब तक इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं होगी, यह नहीं रुकेगा।
स्कूल से लौटते वक्त हुई घटना पुलिस के मुताबिक यह घटना शनिवार को जिले के रामराज क्षेत्र के हाशिमपुर गांव के पास हुई। छात्रा अपने दोस्तों के साथ स्कूल से घर लौट रही थी। पुलिस SHO राजेंद्र गिरि ने कहा- इन घटनाओं के खिलाफ पुलिस कड़े कदम उठा रही है। हम आरोपियों को पकड़ने के लिए लगे हुए हैं। जो भी दोषी हैं, वे बचेंगे नहीं। उन्हें जल्द से जल्द पकड़ कर गिरफ्तार किया जाएगा।
किसी ने हमलावरों का मुकाबला नहीं किया प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक छात्रा अपने दोस्तों के साथ स्कूल से घर लौट रही थी। इसी दौरान बस में सवार तीनों आरोपियों ने लड़की पर भद्दी टिप्पणियां कीं। जब उसने उनके व्यवहार पर आपत्ति जताई, तो उन्होंने उसकी पिटाई कर दी। यह सब कुछ सबके सामने हुआ, लेकिन किसी ने हमलावरों के खिलाफ कुछ नहीं किया। इससे छात्रा की नाराजगी बढ़ गई। फिलहाल उसे पुलिस की कार्रवाई का इंतजार है।