हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में शनिवार सुबह खड़कोली के पास एक स्कूल बस खाई में गिर गई। इस हादसे में ड्राइवर समेत 6 बच्चों की मौत हो गई। वहीं, 12 बच्चे घायल हो गए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने बचाव कार्य शुरू कर दिया। सभी घायल बच्चों को बस से निकालकर ददाहू अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने तीन बच्चों की हालत गंभीर बताई, जिसके बाद उन्हें नाहन रेफर कर दिया गया।

तुरंत शुरू किया गया बचाव कार्य : एसपी रोहित मालपानी के मुताबिक, हादसे के वक्त बस में 18 बच्चे सवार थे। स्थानीय लोगों से हादसे की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू कर दिया। कई बच्चों की हालत काफी गंभीर है।

3 बच्चों और ड्राइवर की मौके पर ही मौत : पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में समीर (5), आदर्श (7), कार्तिक (14) और ड्राइवर राम स्वरूप की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाकी तीन बच्चों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इनके अलावा अभिषेक, उसकी बहन संजना और नैतिक चौहान गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

 

लगातार हो रहे सड़क हादसे : हिमाचल प्रदेश में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। गुरुवार को भी सिबंली-मलकवाल मार्क पर फंगोता गांव के पास एक स्कूल बस पलट गई थी। इस हादसे में 8 बच्चों की मौत हो गई थी। वहीं, 10 बच्चे घायल हो गए थे।