Satyendra Jain Update: दिल्ली के आप नेता सत्येंद्र जैन(Satyendra Jain) को तिहाड़ जेल(Tihar Jail) में वीआईपी ट्रीटमेंट देने के मामले में सुपरटेंडेंट अजीत कुमार पर गाज गिरी है। बता दें कि तिहाड़ जेल के सुपरिटेंडेंट अजीत कुमार को निलंबित कर दिया गया है। तिहाड़ जेल विभाग का कहना है कि अजीत कुमार को प्रथम दृष्टया अनियमितताएं करते पाया गया है।
मालूम हो कि कुछ दिन पहले सत्येंद्र जैन को लेकर ईडी ने आरोप लगाया था कि उन्हें तिहाड़ जेल में विशेष सुविधा मिल रही है। आरोप में कहा गया कि सत्येंद्र जैन को जेल में बॉडी मसाज, पैरों की मसाज और खास भोजन दिया जा रहा है। इस आरोप के कुछ दिनों के बाद अब तिहाड़ जेल के सुपरिटेंडेंट अजीत कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है।
दिल्ली सरकार के कारागार विभाग ने इस मामले में कहा कि प्रथम दृष्टया ये पाया गया है कि अजीत कुमार ने ऐसी अनियमितताएं की हैं जिनकी जांच होनी चाहिए। सूत्रों के मुताबिक सत्येंद्र जैन को जेल में अनुचित और अवैध लाभ प्रदान करना पाया गया है।
ईडी के आरोपों के बाद बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा था कि जिस तिहाड़ जेल का नाम सुनकर आरोपी डरते थे वहां आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की सरकार के मंत्री भी जेल से नहीं डरते। उन्हें जेल में मसाज की सेवा मिल रही है। वर्मा ने सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल से स्थानांतरित करने की मांग की थी।
ठग सुकेश चंद्रशेखर का आरोप:
सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) पर जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने भी पिछले दिनों आरोप लगाया था कि जैन ने जेल में उसकी सुरक्षा के बदले 2019 में उससे 10 करोड़ रुपये की उगाही की थी।
जेल में हैं सत्येंद्र जैन:
बता दें कि सत्येंद्र जैन फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। दरअसल सीबीआई(CBI) की प्राथमिकी के आधार प्रवर्तन निदेशालय ने जैन और अन्य को मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में गिरफ्तार किया था। सत्येंद्र जैन पर आरोप है कि उन्होंने खुद से जुड़ी चार कंपनियों के मार्फत मनी लॉन्ड्रिंग की। 2017 में सीबीआई ने जैन के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी।
