मध्य प्रदेश के सतपुड़ा भवन में आग ने भीषण रूप ले लिया है। जो आग पहले सिर्फ तीसरी मंजिल तक सीमित समझी जा रही थी, उसने अब पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया है। हालात ऐसे बन गए हैं कि सेना से लेकर वायुसेना तक को मदद के लिए बुलाना पड़ गया है। अभी भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है, ऐसे में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी फोन पर बात की है।
थर्ड फ्लोर पर लगी आग ने लिया विकराल रूप
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की तरफ से जोर देकर कहा गया है कि इस मुश्किल समय में केंद्र की तरफ से हर संभव मदद दी जाएगी। अभी के लिए मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं, अधिकारी भी वहां पहुंच चुके हैं और सीएम भी लगातार स्थिति का जायजा ले रहे हैं। जानकारी मिल रही है कि थर्ड फ्लोर पर एक एसी था जिसमें ब्लास्ट होने की वजह से ये भीषण आग लगी। शुरुआती समय में तो आग सिर्फ एक फ्लोर तक ही रही, लेकिन देखते ही देखते इसने बिल्डिंग के ऊपर की कई मंजिलों को अपनी आगोश में ले लिया।
कांग्रेस ने साधा सरकार पर निशाना
वैसे आग को देखते हुए पूरी रात एयरपोर्ट खुला रहने वाला है जिससे एयरफोर्स के विमान मदद के लिए आ सकें। कब तक इस आग पर काबू पाया जाएगा, अभी स्पष्ट नहीं। यहां ये समझना जरूरी है कि जिस बिल्डिंग में ये आग लगी है, वहां कई महत्वपूर्ण सरकारी फाइलें रखी हुई थीं। चिंता की बात ये है कि फर्नीचर के साथ ये फाइलें भी जलकर खाक हो गई हैं। कांग्रेस ने इस पर तंज कसते हुए यहां तक कह दिया है कि चुनावी मौसम में अब फाइलें जलने का सिलसिला शुरू हो चुका है।
वायुसेना से ली जाएगी मदद
जानकारी के लिए बता दें कि सीएम शिवराज ने पीएम मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी बात की है। उसके बाद ही वायुसेना की भी मदद मिलने जा रही है। बताया जा रहा है कि देर रात AN 32 विमान और MI 15 हेलीकाप्टर रेस्क्यू में जुट जाएंगे, इसके अलावा AN 52 और MI 15 हेलीकॉप्टर से भी मदद ली जाएगी।