Punjab Law and Order: क्या पंजाब में कानून का शासन और अपराधियों में पुलिस का खौफ पूरी तरह खत्म हो गया है? बरनाला में हुई एक दिल दहला देने वाली वारदात के बाद ये सवाल खड़ा हुआ है। बरनाला में कुछ लोगों ने एक युवक पर तलवारों से हमला कर दिया। हमलावरों ने उसे बचाने आई उसकी पत्नी पर भी हमला किया। हैरान करने वाली बात यह है कि यह सब पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में हुआ। युवक और उसकी पत्नी को गंभीर हालत में बठिंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह घटना बरनाला के थाना महलकलां के गांव हरदासपुरा में हुई। इस घटना के बाद एक बार फिर पंजाब की कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

सवाल यह है कि जब पुलिस के सामने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया गया तो इसका मतलब यही है कि अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। पुलिस हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

AAP विधायक के करीबी सहयोगी मखीजा भी गिरफ्तार; जानें किस मामले में हो रही कार्रवाई

क्या है यह पूरा मामला?

पुलिस का कहना है कि जिस शख्स पर हमला किया गया, उसका नाम सतपाल सिंह है। सतपाल सिंह ने उसकी पत्नी से छेड़छाड़ के मामले में गांव के ही गुरुद्वारा रविदास के ग्रंथी बलजीत सिंह की बुरी तरह पिटाई कर दी थी। इसके बाद सतपाल सिंह के खिलाफ गुरुद्वारे से ऐलान करवाया गया और लोगों से इकट्ठा होने के लिए कहा गया।

अमर उजाला में छपी खबर के मुताबिक, सतपाल को शक था कि ऐसा गांव के ही रहने वाले सुखदेव के कहने पर हुआ है। इसलिए सतपाल ने तलवार से सुखदेव पर हमला कर दिया था। सुखदेव ने इस मामले में पुलिस में शिकायत की थी और सतपाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

 पंजाब के मुक्तसर साहिब में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 5 लोगों की मौत, 34 घायल

अचानक सुखदेव के परिवार को पता चला कि सतपाल घर में ही छिपा हुआ है। इसकी सूचना पर पुलिस हरदासपुर गांव में पहुंच गई और गांव वाले भी सतपाल की तलाश में थे। लोगों से बचने के लिए सतपाल पुलिस की गाड़ी में घुस गया लेकिन हमलावर तलवार-डंडे लेकर पहुंच गए और उन्होंने सतपाल को गाड़ी से बाहर खींच निकाला। हमलावरों ने सतपाल पर तलवारों से हमला कर दिया और उसके पांव भी तोड़ दिए।

हमलावरों ने सतपाल को बचाने आई उसकी पत्नी पर भी हमला कर दिया। इस दौरान वहां पर पुलिस वाले भी मौजूद रहे लेकिन उन्होंने सतपाल और उसकी पत्नी को बचाने की कोशिश नहीं की।

हमलावरों की पहचान कर रही पुलिस

इस मामले में थाना प्रभारी कुलविंदर सिंह का कहना है कि सतपाल पर हमला करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। घटना के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं और इसके जरिए हमलावरों और घटना में शामिल बाकी लोगों की पहचान की जा रही है। कुलविंदर सिंह ने कहा कि सभी का नाम FIR में शामिल किया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- राजस्थान, गुजरात और अब बिहार दौरा… ऑपरेशन सिंदूर के बाद PM मोदी की ‘राष्ट्रवादी पॉलिटिक्स’