Rajastan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार युवाओं के विकास के लिए युवा नीति-2024 पॉलिसी लाएगी। वह एमएनआईटी के 18वें दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस समारोह में चीफ गेस्ट राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू थीं। शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ रही है। सरकार अगले पांच साल में चाल लाख सरकारी भर्तियां करेगी। इस साल भी एक लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती की जा रही है।
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के विकास के लिए युवा नीति-2024 लेकर आ रही है। इससे युवाओं की तरक्की के रास्ते खुलेंगे। इतना ही नहीं सीएम ने कहा कि युवाओं को स्टार्टअप करने और एंटरप्रेन्योर स्किल को बढ़ाने में मदद करने के लिए अटल एंटरप्रेन्योर प्रोग्राम स्टार्ट किया जा रहा है। इसके जरिये युवाओं को अपने देश ही नहीं बल्कि विदेशों के सीईओ से भी मार्गदर्शन हासिल होगा।
जयपुर और उदयपुर में बनाए जा रहे अटल इनोवेशन स्टूडियो
भजनलाल शर्मा ने कहा कि 10 करोड़ रुपये तक की फंडिंग भी मौजूद होगी। उन्होंने कहा कि युवाओं के फायदे के लिए 1,000 करोड़ रुपये से जयपुर, भरतपुर, बीकानेर और उदयपुर में अटल इनोवेशन स्टूडियो और एक्सेलेरेटर बनाए जा रहे हैं। इससे पहले मंगलवार को राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा ने अखिल भारतीय गौड़ ब्राहम्ण महासभा में कहा कि छात्रों के प्रोत्साहन के लिए सरकार कई स्कीम ला रही है। साथ ही कई भवनों को निर्माण करने की तैयारी है जिसे हॉस्टल की तरह काम में लिया जाएगा।
सरकार ने हर साल एक लाख नौकरी देने की बात कही थी
बता दें कि कुछ महीने पहले भजन लाल सरकार ने अपना पहला पूर्ण बजट पेश किया था। बजट में युवाओं को हर साल एक लाख सरकारी नौकरी देने की बात की थी। उनका कहना था कि सरकार अपने कार्यकाल में पांच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देगी। उसके बाद अभी कुछ दिन पहले हुई मंत्रीमंडल की अहम बैठक में महिलाओं को सरकारी नौकरी में रिजर्वेशन देने की बात हुई थी। पुलिस सेवा में इसे 33 फीसदी की दर से तय भी कर दिया गया है। अन्य विभागों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।