महाराष्ट्र में मंत्री धनंजय मुंडे का इस्तीफा हो गया है, सीएम फडणवीस के कहने के बाद उन्होंने अपना मंत्री पद छोड़ा है। अब उनका इस्तीफा संतोष देशमुख हत्याकांड की वजह से हुआ है, इस मामले ने महाराष्ट्र की राजनीति में तो उबाल लाया ही है, इसके साथ-साथ महायुति के लिए भी चुनौतियां खड़ी की हैं। यहां जानते हैं कि आखिर संतोष देशमुख हत्याकांड है क्या?
हत्या के पीछे की कहानी
असल में इस हत्याकांड वाली साजिश शुरुआत पिछले साल 28 नवंबर 2024 को शुरू हुई थी। विंड मिल कंपनी के कर्मचारियों का अपहरण किया गया था, बदले में दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई। ब्लैकमेल करने के लिए कहा गया कि अगर काम फिर शुरू करना है तो पैसे तो देने ही पड़ेंगे। अब उस समय क्योंकि पैसे नहीं दिए गए, सुदर्शन घुले और उसके दूसरे साथी फैक्ट्री साइट पर पहुंच जाते हैं। वहां पर सुरक्षा के लिए पहले से कई गार्ड तैनात थे, विंड मिल कंपनी के दूसरे कर्मचारी भी मौजूद थे।
अब घुले और उसके साथियों ने वहां मारपीट शुरू कर दी, खूब बवाल काटा। सरपंच संतोष देशमुख को जब इस बवाल की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत कुछ गांव वालों को इकट्ठा किया और सीधे मौके पर पहुंच गए। अब उस समय तो देशमुख और घुले के साथियों में कहासुनी हुई, थोड़ी मारपीट भी हुई, लेकिन पुलिस ने समय रहते घुले को गिरफ्तार कर लिया। बाद में जब उसे जमानत मिली, दुश्मनी की आग धधक रही थी। उसने कसम खा ली थी कि अब संतोष देशमुख को सबक सिखाया जाएगा।
बदले की भावना और हैवानियत की हदें पार
उस घटना के बाद ही संतोष देशमुख को मारने की प्लानिंग की गई। प्लानिंग भी ऐसी जहां पर देशमुख की हर गतिविधि पर नजर रखना शुरू कर दिया गया। इसी वजह से जब 9 दिसंबर, 2024 को घुले के साथियों ने देशमुख की गाड़ी को देखा, उसे तुरंत रोक दिया गया और फिर देशमुख का अपहरण हो गया। उस अपहरण के कुछ घंटों बाद ही खबर मिली कि संतोष देशमुख की हत्या हो चुकी है, उनका शव संदिग्ध स्थिति में मिला है।
इस हत्या के एक दिन बाद ही मासाजोग गांव में लोगों ने देशमुख की हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू किया, खबर थोड़ी वायरल हुई और देखते ही देखते महाराष्ट्र की राजनीति में उबाल आ गया। अब हत्या हो चुकी थी, लेकिन उसकी बारीकियां, हैरान कर देने वाली जानकारियां काफी बाद में सामने आईं। असल में कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें हैवानियत की सारी डिटेल हैं।
पहली तस्वीर: आरोपी जयराम चाटे देशमुख की जमकर पिटाई करता है, उनके कपड़े उतारता है।
दूसरी तस्वीर: आरोपी महेश केदार इस पिटाई पर हंसता है, सेल्फी लेता है और खूब ठहाके लगाता है।
तीसरी तस्वीर: जब देशमुख बेहोश हो जाते हैं, तीसरा आरोपी प्रतीक घुले उनके मुंह पर पेशाब करता है।
चौथी तस्वीर: आरोपी सुदर्शन घुले भी जोर-जोर से हंसता है, बेशर्मी के साथ तस्वीरें क्लिक करता है।
पांचवीं तस्वीर: आरोपी जयराम चाटे देशमुख की शर्ट को फाड़ देता है, फटी शर्ट को हाथ में पकड़ता है और हंसने लगता है।
छठवीं तस्वीर: लोहे की रॉड से देशमुख को पीटा जाता है, लात-घूंसे भी चलाए जाते हैं।
सातवीं तस्वीर: तार जैसी किसी चीज से देशमुख की पीठ पर हमला किया जाता है।
आठवीं तस्वीर: देशमुख का शरीर लहूलुहान हो जाता है, आरोपी हंसते रहते हैं।
अब इस पूरे हत्याकांड में एक नाम वाल्मिक करड का आया, पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया। अब जांच में पता चला कि करड के काफी करीबी रिश्ते धनंजय मुंडे के साथ है। बस यही से मुंडे की मंत्री पद की कुर्सी मुश्किल में आ गई और अब इस्तीफा हो चुका है।