पश्चिम बंगाल का संदेशखाली विवाद चुनावी मौसम में काफी ज्यादा तूल पकड़ चुका है। टीएमसी नेता शेख शाहजहां को तो जांच एजेंसी ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, अब इस पूरे मामले की जांच के लिए एक ईमेल आई़डी भी जारी कर दी है। कहा गया है कि sandeshkhali@cbi.gov.in पर हर महिला अपनी शिकायत बता सकती है।
असल में संदेशखाली विवाद का एक पहलू ये है कि कई लोगों की अवैध तरीके से जमीन हड़पी गई है। ऐसे में अब उन्हीं मामलों में जांच करने के लिए सीबाआई ने ये ईमेल आईडी जारी की है। उनका कहना है कि इस आईडी पर महिलाएं विस्तार में अपनी शिकायतें बता सकती हैं। वैसे ये बड़ा एक्शन सीबीआई की तरफ से तब हुआ है जब कलकत्ता हाई कोर्ट ने कहा था कि महिलाओं के आरोप और जमीन हड़पने के मामले में निष्पक्ष जांच होना जरूरी है।
जानकारी के लिए बता दें कि संदेशखाली में पिछले कई दिनों से महिलाएं विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। उनका कहना है कि शेख शहाजहां द्वारा उनके साथ यौन उत्पीड़न किया गया, उनकी जमीनों पर अवैध तरीके से कब्जा जमा लिया गया। असल में ईडी राशन भ्रष्टाचार मामले में टीएमसी नेता शेख शाहजहां के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी। रेड मारने के लिए उनके घर तक पहुंची। लेकिन वहां पर महिलाओं ने एक दूसरे ही मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। तब जाकर ये मामला लाइमलाइट में आया।
वैसे बीजेपी ने तो इस पूरे विवाद में सबसे बड़ा कदम उठाते हुए एक पीड़िता को ही अपना प्रत्याशी बना दिया है। बशीरहाट से रेखा पात्रा को टिकट दिया गया है जिन्हें लेकर पीएम मोदी ने भी बड़ी-बड़ी बातें कर दी हैं। उन्होंने रेखा को शक्ति स्वरूप का दर्जा तक दे दिया था।