सैमसंग कंपनी के एक महंगे स्मार्टफोन में शुक्रवार को इंडिगो एअरलाइंस के चेन्नई जा रहे विमान में आग लग गई। इससे विमान में सवार 175 यात्री बुरी तरह डर गए। हादसे के बाद हालांकि विमान सुरक्षित उतर गया। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने घटना के बाद सैमसंग फोन के इस मॉडल के साथ यात्रा करने पर पाबंदी लगा दी है। डीजीसीए ने सैमसंग को तलब किया है। इस घटना को लेकर सैमसंग ने अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हादसे के बाद डीजीसीए ने सभी विमानन कंपनियों से कहा कि वे इस हादसे में शामिल मोबाइल फोन ‘सैमसंग गैलेक्सी नोट-2’ सीरीज के किसी भी स्मार्टफोन को विमान के भीतर ले जाने की अनुमति न दें। महानिदेशालय ने सैमसंग कंपनी के अधिकारियों को सोमवार को तलब किया है।


सिंगापुर से चेन्नई आ रहे इंडिगो के विमान में चेन्नई हवाईअड्डे पर मोबाइल फोन में आग लग गई। विमानन कंपनी इंडिगो ने कहा, सिंगापुर से चेन्नई आ रहे 6ई-054 विमान के यात्रियों को शुक्रवार सुबह धुएं की गंध महसूस हुई। उन्होंने तुरंत चालक दल को इसकी सूचना दी। चालक दल के सदस्यों ने देखा कि धुआं सीट 23सी के ऊपर बने सामान रखने के रैक से आ रहा था। पायलट ने तुरंत एटीसी को इसकी सूचना दी। इंडिगो ने कहा, ‘एहतियात बरतते हुए चालक दल के सदस्यों ने सबसे पहले यात्रियों को दूसरी सीटों पर भेजा और फिर जांच में पाया कि धुआं सैमसंग नोट-2 फोन से आ रहा था। फोन एक यात्री के सामान के साथ ऊपर वाली रैक में रखा था।’ उसने कहा, ‘विमान बनाने वाली कंपनी के सामान्य नियमों के तहत चालक दल के सदस्यों ने तुरंत फोन पर अग्निशमन का प्रयोग किया। फिर सैमसंग नोट-2 को शौचालय में पानी से भरे डिब्बे में डाल दिया।’ विमानन कंपनी ने कहा कि विमान सामान्य तरीके से उतरा और सभी यात्री आराम से नीचे उतरे।

इंडिगो ने कहा, ‘उपकरण (मोबाइल) की जांच अब संबंधित विभाग करेंगे। इंडिगो ने अपनी ओर से डीजीसीए को सूचित कर दिया है।’ कंपनी ने कहा है कि सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उससे कभी समझौता नहीं किया गया। निगरानी संस्थाओं ने विभिन्न देशों में इस स्मार्टफोन की बैटरी में विस्फोट की घटनाओं के बाद सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 का विमानों मेंं प्रयोग प्रतिबंधित कर दिया था। हालांकि भारत में यह पहली घटना है। सैमसंग की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।