समाजवादी पार्टी के एक नेता 5 साल पहले सुर्खियों में आए थे। दरअसल 2019 में गांधी जयंती के मौके पर संभल के समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रहे फिरोज खान बापू की मूर्ति पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे। इस दौरान वह फूट-फूट रो रहे थे। वहीं अब उनके खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ है।

सपा नेता पर बिजली चोरी का मुकदमा

सपा नेता फिरोज खान के निजी दफ्तर में बिजली विभाग ने बिजली चोरी पकड़ी है और इसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं सपा नेता ने इसे राजनीतिक साजिश बताया है। संभल के हयातनगर के पक्का बाग में 20 अक्टूबर को बिजली विभाग की टीम जांच करने के लिए पहुंची थी। इस दौरान फिरोज खान के निजी दफ्तर में जांच की गई और बिजली चोरी पकड़ी गई।

बिजली विभाग ने एंटी पावर थेफ्ट विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत फिरोज खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जांच में पता चला कि फिरोज खान के यहां 2012 से ही कोई मीटर नहीं लगा था और बिजली का कनेक्शन भी नहीं था। ऐसे में उनके खिलाफ 54 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। फिरोज खान को एक नोटिस भेजा गया और 15 दिन का समय दिया गया है। इस दौरान वह अपना पक्ष रख सकते हैं। वहीं पूरे मामले पर फिरोज खान ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि उनके घर पर जनरेटर लगा हुआ है और उसी से बिजली का इंतजाम किया जाता है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत यह मामला दर्ज कराया गया है।

बीच सड़क खराब हुई DTC बस तो Whatsapp पर मिल जाएगी तुरंत मदद, दिल्ली विभाग ने निकाला नया रास्ता

फिरोज खान 2019 में गांधी जयंती के मौके पर सुर्खियों में आए थे। वह समाजवादी पार्टी की राज्य कार्यकारिणी के सदस्य हैं। 2019 में गांधी जयंती के मौके पर रोते हुए उनका वीडियो वायरल हुआ था और उसके बाद हर एक गांधी जयंती के मौके पर उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है।

फिरोज खान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं। कुछ समय के लिए उन्होंने डीपी यादव की पार्टी भी ज्वाइन की थी लेकिन बाद में समाजवादी पार्टी में आ गए थे।