Sambhal News In Hindi: संभल की जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट में गुरुवार को एक अहम सुनवाई हुई थी। उस सुनवाई के दौरान ही अदालत ने तीन सदस्य टीम का गठन किया था, उस टीम को मस्जिद में जाकर चेक करना था कि वहां रंग-पुताई की जरूरत है या नहीं। अब कोर्ट के उस निर्देश के तुरंत बाद तीन सदस्य टीम गुरुवार को ही मस्जिद पहुंच गई थी और उसकी तरफ से 1 घंटा 10 मिनट के अंदर में परिसर का पूरा निरीक्षण किया गया। अब उस रिपोर्ट को आज शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

मुस्लिम पक्ष की क्या मांग है?

जानकारी के लिए बता दें कि रमजान से पहले शाही जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर रंग पुताई करवाने की परमीशन मांगी थी। उस याचिका पर ही सुनवाई के दौरान अदालत ने ASI से जानना चाहा कि क्या वहां पर रंग-पुताई की जरूरत है। इसी वजह से तीन सदस्यों की एक कमेटी का भी गठन हुआ जिसमें ASI के अधिकारी, वैज्ञानिक और प्रशासन के एक अफसर को शामिल किया गया।

आज कोर्ट में सुनवाई क्यों?

अब बताया जा रहा है कि उस टीम ने अपनी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर ली है और आज सुबह 10 बजे कोर्ट में वो रखी जाएगी। इस बार की सुनवाई ज्यादा अहम इस वजह से मानी जा रही है क्योंकि अभी तक तो जाम मस्जिद कमेटी ने खु कभी रंग-पुताई के लिए परमीशन नहीं मांगी थी, यह पहली बार है जब अदालत में इस बात के लिए याचिका दायर हुई है। अब कोर्ट रंग-पुताई की इजाजत देता है या नहीं, यह देखने वाली बात होगी।

हिंदू पक्ष किस बात से नाराज?

वैसे हिंदू पक्ष ने इस याचिका का विरोध किया है। हिंदू समुदाय के लोगों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया था। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा था कि अगर रंगाई-पुताई शुरू हुई तो आगे विवाद बढ़ेगा, क्या इसकी जिम्मेदारी ASI लेगा। मस्जिद में काम शुरू करना बहाना है, मकसद कुछ और है। वैसे संभल के इस आदेश के बारे में और जानना है तो यहां पढ़ें