Sambhal News in Hindi: संभल में हुए हालिया बवाल के बाद जिले की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। संभल के अति संवेदनशील इलाके में शुमार दीपा सराय में मंगलवार को नई पुलिस चौकी की नींव रखी गई। न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, नखासा क्षेत्र स्थित दीपा सराय में नई पुलिस चौकी की नींव पारंपरिक भूमि पूजन समारोह के साथ रखी गई। नींव की पहली ईंट रखने का सम्मान एक छोटी बच्ची को दिया गया।
रिपोर्ट के अनुसार, ASP श्रीश चंद्र ने इस मौके पर कहा, ”दीपा सराय में पुलिस चौकी के लिए आज नींव रखी गई जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू हो गया है। चौकी का निर्माण तेजी से किया जाएगा जिससे क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर बेहतर निगरानी रखी जा सकेगी।
भूमि पूजन की पहली ईंट रखने के लिए इनाया नामक बच्ची को चुने जाने के बारे में ASP ने कहा, ”हम महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा का एक मजबूत संदेश देना चाहते थे इसलिए एक छोटी बच्ची को पहली ईंट रखने के लिए चुना गया जो सुरक्षा और विश्वास का प्रतीक है। इस पहल में उनके सहयोग के लिए स्थानीय निवासी भी प्रशंसा के पात्र हैं। जल्द ही चौकी बनकर तैयार हो जाएगी, जिससे अपराध के खिलाफ निगरानी मजबूत होगी।”
उन्होंने बताया कि नई चौकी तीन मंजिला होगी जिसमें एक कंट्रोल रूम भी होगा। उन्होंने कहा, ”इससे पुलिस को अपराधियों पर कड़ी नजर रखने और गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई करने में मदद मिलेगी।”
Sambhal Jama Masjid: मुस्लिम पक्ष को झटका? हाई कोर्ट बोला- संभल मस्जिद ‘विवादित ढांचा’
नींव की पहली ईंट रखने वाली बच्ची को मिली 50 रुपये दक्षिणा
नींव की ईंट रखने वाली इनाया ने अपनी खुशी जाहिर की। उसने कहा, ”मैं नखासा में रहती हूं और मैंने नई पुलिस चौकी के लिए पहली ईंट रखी। मुझे बहुत अच्छा लगा, क्योंकि वहां बहुत से लोग मौजूद थे। मुझे 50 रुपये की दक्षिणा भी मिली।”