Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल की शाही जामा मस्जिद चर्चा में हैं। जुमे की नमाज के दिन आज विवाद तब हो गया, जब मेन गेट के सामने एक युवक आया और पूजा करने लगा। इस घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची यूपी पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और बाद में यह भी बताया कि युवक मानसिक रूप से कमजोर है।

दरअसल, संभल की जामा मस्जिद को लेकर आज हुए विवाद पर एसएसपी श्रीशचंद्र और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि संभल की जामा मस्जिद के सामने पहुंचने वाला संदिग्ध युवक मंदबुद्धि निकला। उन्होंने कहा कि युवक फिलहाल हिरासत में हैं और उससे पूछताछ की जा रही है।

आज की बड़ी खबरें

युवक बोला- मैं भोलेनाथ की पूजा कर रहा था

मस्जिद के सामने युवक के पूजा करने के दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया था। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही थी, कि आखिर उसने मस्जिद के सामने पूजा क्यों की। वहीं, युवक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह मस्जिद के बाहर भोलेनाथ की पूजा कर रहा था।

इस दौरान जब युवक से यह पूछा गया कि क्या वह मस्जिद में जाने की कोशिश कर रहा था, तो उसका कहना था कि मस्जिद में जाने की अनुमति ही नहीं है। युवक का कहना था कि वह तो बाहर बस पूजा कर रहा था। युवक ने अपने मत्थे पर त्रिपुंड लगा रखा था।

संभल में मंदिर मस्जिद पर विवाद के बीच क्या बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत?

संभल की मस्जिद को लेकर हुआ था विवाद

बता दें कि संभल की जामा मस्जिद को लेकर विवाद तब शुरू हुआ था, जब कुछ लोगों ने दावा किया था, कि इस जगह पर पहले हरिहर मंदिर था, और उसे तोड़कर ही मस्जिद बनाई गई थी। इसको लेकर निचली अदालत के आदेश पर हुए सर्वे पर भी काफी बवाल, पत्थरबाजी और हिंसा देखने को मिली थी।

बता दें कि पुलिस ने संभल की हिंसा से जुड़े केस में सांसद जिया उर रहमान बर्क को भी आरोपी बनाया है, जिसके चलते उनकी भी मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। संभल और सांसद जिया उर रहमान बर्क से जुड़ी अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।