Anuj Chaudhary Transfer: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने संभल के सीओ अनुज चौधरी (Circle Officer Anuj Chaudhary) का ट्रांसफर कर दिया है। उन्हें चंदौसी का सीओ बनाया गया है। बताना होगा कि पिछले साल नवंबर के महीने में संभल में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं हुई थी। इसके बाद अनुज चौधरी अपने बयानों की वजह से सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में आए थे।
इसी साल मार्च में होली के दौरान CO अनुज चौधरी अपने एक बयान की वजह से जबरदस्त सुर्खियों में आ गए थे। चौधरी का यह बयान काफी वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने कहा था, “होली साल में एक बार आती है लेकिन जुमा (शुक्रवार की नमाज) तो 52 बार आता है।” उनके बयान की विपक्षी दलों ने काफी आलोचना भी की थी।
संभल सीओ अनुज चौधरी को क्लीन चिट
चौधरी ने कहा था कि जो मुसलमान होली के दौरान रंग नहीं लगाना चाहते हैं, उन्हें घर पर ही रहना चाहिए और जो लोग बाहर निकलते हैं, उन्हें इतना “बड़ा दिल” दिखाना चाहिए कि अगर उन पर रंग पड़ जाए तो वे आपत्ति न करें। उन्होंने कहा था कि हमने सीधा संदेश दिया है कि जब लोग होली खेलें और अगर वे (मुसलमान) नहीं चाहते कि उन पर रंग पड़े, तो उन्हें घर पर ही रहना चाहिए।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 3 मई 2025 LIVE:
आलोक कुमार को अब अनुज चौधरी की जगह संभल का नया सीओ नियुक्त किया गया है। संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने सीओ स्तर पर बदलाव करते हुए तीन सर्किलों में नए अधिकारियों की तैनाती की है और इसी के तहत अनुज चौधरी का तबादला किया गया है।
पुलिस अधीक्षक (कानून और व्यवस्था) द्वारा प्रस्तुत जांच रिपोर्ट के आधार पर अनुज चौधरी को क्लीन चिट दी गई थी लेकिन इसे निरस्त कर दिया गया था। शिकायतकर्ता आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की आपत्ति के बाद यह क्लीन चिट निरस्त की गई है।