संभल सीओ अनुज चौधरी का एक और बयान चर्चा में आ चुका है। इस बार उन्होंने ईद पर शांति बनाए रखने के लिए बड़ी बात बोल दी है। उनका कहना है कि अगर लोग ईद की सेवइंया खिलाना चाहते हैं तो गुजिया भी खानी पड़ेगी। विवाद तो तब होता है जब कोई एक पक्ष खिलाना चाहता है लेकिन दूसरा खाना नहीं चाहता।

अनुज चौधरी का पूरा बयान

असल में पीस कमेटी की मीटिंग में अनुज चौधरी ने भाईचारा का संदेश देते हुए कहा कि हर आदमी का अपना एक अधिकार होता है। लेकिन आप यदि ईद की सेवइयां खिलाना चाहते हैं तो आपको गुजिया भी खानी पड़ेगी। लेकिन दिक्कत वहां हो जाती है जहां एक पक्ष तो खिलाने को तैयार, लेकिन दूसरा खाने को तैयार नहीं। तो यहां पर भाईचारा खत्म हो जाता है।

होली पर क्या बोला था अनुज चौधरी ने?

सीओ ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए बोला कि हमे नेतागिरी का कोई शौक नहीं है। हमे ऊपर से भी सिर्फ इतना ही निर्देश आता है कि शांति बनी रहे, कुछ भी ऐसा-वैसा नहीं होना चाहिए। अब अनुज चौधरी का यह बयान भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इससे पहले होली को लेकर भी उन्होंने ऐसा ही बयान दिया था, वो भी आग की तरह वायरल हुआ था।

होली के मौके पर सीओ अनुज चौधरी ने कहा था कि अगर किसी को रंगों से दिक्कत है, तो वो होली वाले दिन घर में ही रहे, कानून व्यवस्था बिगड़ी तो पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेगी। अनुज चौधरी ने लोगों से अपील की थी, कि हिंदू-मुस्लिम दोनों ही पक्ष एक दूसरे का सम्मान करें और अनावश्यक रूप से किसी पर रंग न डालें। सीओ ने कहा था कि अगर कोई हिंदू समाज का व्यक्ति भी रंग से बच रहा है, तो उस पर भी किसी तरह का रंग न डाला जाए। वैसे होली पर हिदायत देने वाले सीओ अनुज चौधरी ने रंगो का त्योहार अलग ही अंदाज में मनाया था, यहां पढ़ें खबर