उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रान्तीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पिछले दिनों निलंबित सपा विधायक रामपाल यादव को बुधवार को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। सपा के प्रान्तीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने यहां बताया, ‘‘सपा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीतापुर के समाजवादी विधानमण्डल दल से निलम्बित विधायक रामपाल यादव को सपा से छह वर्ष के लिये निष्कासित कर दिया है।’’

इसके पूर्व, रामपाल को गत चार जनवरी को हाल में सम्पन्न पंचायत चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निलम्बित कर दिया गया था। रामपाल ने सीतापुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिये हो रहे चुनाव में सपा की अधिकृत प्रत्याशी सीमा गुप्ता के मुकाबले अपने बेटे जितेन्द्र को मैदान में उतारा था।

इसके पूर्व, सपा ने बिजनौर से अपनी विधायक रुचिवीरा को भी निलम्बित कर दिया था। साथ ही उनके पति उदयन वीरा, पूर्व सांसद यशवीर सिंह तथा दो अन्य पार्टी नेताओं को निष्कासित कर दिया गया था।