यूपी के कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव के बेटे की शादी में शिरकत करने सैफई जा रहे सपा विधायक हाजी इरफान अली की कार के अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरने से मौत हो गई। इस हादसे में दो अन्य लोग भी मारे गए जबकि विधायक के बेटे सहित पांच अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक, शिवपाल के बेटे आदित्य की शादी में शरीक होने जा रहे बिलारी क्षेत्र से सपा विधायक इरफान अली अपने बेटे फहीम तथा अन्य साथियों के साथ कार से सैफई जा रहे थे। रास्ते में बरेली-आगरा मार्ग पर कछला के नजदीक उनके वाहन का एक टायर अचानक पंक्चर हो गया जिससे गाड़ी बेकाबू होकर एक खड्ड में जा गिरी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में कार चालक फरजाद अली और सपा नेता के. पी. सिंह यादव की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि गम्भीर रूप से घायल विधायक अली और उनके बेटे फहीम को बरेली के अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने अली को मृत घोषित कर दिया। सौरभ ने बताया कि हादसे में विधायक के सुरक्षाकर्मी ताहिर, सपा नेता राहुल जैन, सौरभ यादव तथा अमित यादव भी घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।