समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद आजम खां के समर्थन में सोमवार को रामपुर जा रहे पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुहर्रम और गणेश चतुर्थी के मद्देनजर अपना दौरा निरस्त करते हुए कहा कि वह अब 14 सितंबर को वहां जाएंगे। अखिलेश ने आनन-फानन में बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में कहा ‘मुझे आज रामपुर के दौरे पर जाना था। रास्ते में मुझे सीतापुर, शाहजहांपुर और बरेली में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करनी थी लेकिन मुहर्रम और गणेश चतुर्थी की वजह से मैंने अपना दौरा दो दिनों के लिए रद्द कर दिया है। अब मैं 13 और 14 सितम्बर को जाऊंगा। लोकतंत्र में कोई हमें लोगों से मिलने से नहीं रोक सकता।’
पूर्व मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी पर लगाया आरोपः पूर्व मुख्यमंत्री ने रामपुर के जिलाधिकारी पर सरकार की शह पर काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह सेवा विस्तार चाहते हैं, इसीलिए सरकार के इशारे पर मेरे दौरे में बाधा डालने की कोशिश कर रहे हैं। मालूम हो कि रामपुर से सपा सांसद और प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खां पर मौलाना मुहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के लिये गरीबों की जमीन जबरन छीनने समेत विभिन्न आरोपों में पांच दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज किये जा चुके हैं।
National Hindi News, 9 September 2019 LIVE News Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
Weather Forecast Today Live Latest News Updates: पढ़ें देशभर के मौसम का हाल
दो दिवसीय दौर पर जाने वाले थे अखिलेशः अखिलेश को सोमवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर रामपुर जाना था। गौरतलब है कि सपा संस्थापक और ”सर्वोच्च रहनुमा” मुलायम सिंह यादव ने गत तीन सितंबर को कार्यकर्ताओं से रामपुर से पार्टी सांसद आजम खां पर हो रहे ”सरकारी अन्याय” के खिलाफ आंदोलन खड़ा करने की अपील की थी। हालांकि पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा था कि आजम के मामले में पार्टी का आंदोलन पहले ही जारी है।