Bihar Politics: बिहार की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इनमें से एक सीट गोपालगंज की है जो बीजेपी विधायक सुभाष सिंह के निधन से खाली हुई। वहीं दूसरी सीट मोकामा की है जहां अनंत सिंह को दस साल की सजा के बाद खाली हुई है। गोपालगंज सीट से आरजेडी के उम्मीदवार मोहन गुप्ता को उतारा है। यहां भांजे तेजस्वी की राह में मामा साधु यादव सबसे बड़ा रोड़ा साबित होने वाले हैं क्योंकि उन्होंने अपनी पत्नी और तेजस्वी की मामी इंदिरा देवी को मैदान में उतारा है। वो बसपा के टिकट पर गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में अपने भांजे के खिलाफ ताल ठोंकती नजर आएंगी।

ये दूसरा मौका होगा जब गोपालगंज विधानसभा से इंदिरा यादव चुनाव लड़ रहीं हैं। इसके पहले साल 2005 में वो इस सीट से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ चुकी हैं। गोपालगंज में हम एक बार फिर ये देखेंगे कि क्या मामा एक बार फिर अपने भांजे को अपनी बिसातों में फंसा पाएंगे? BSP के हाथी पर सवार होकर इंदिरा देवी चुनावी मैदान में हैं तो वहीं बीजेपी विधायक सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी अपने पति की सीट पर चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी के टिकट पर उतरी हैं। वहीं आरजेडी ने इस सीट पर मोहन गुप्ता को उतारा है।

किसी के लिए भी आसान नहीं होगा गोपालगंज जीतना

बीजेपी के दिवंगत नेता सुभाष सिंह इस सीट से चुनाव जीतते आ रहे हैं और वो बीजेपी कोटे से मंत्री भी रह चुके हैं। ऐसा माना जा रहा है कि वहां की जनता फिलहाल सिंपैथी के चलते कुसुम देवी के साथ है लेकिन इंदिरा देवी के मैदान में उतर जाने के बाद ये मुकाबला आसान नहीं होगा। वहीं इस बार महागठबंधन ने कांग्रेस की बजाए आरेजेडी को यहां से चुनावी मैदान में उतारा है जिससे साफ पता चलता है कि आरजेडी भी इस सीट को जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।

2020 विधासभा में ऐसा था परिणाम

गोपालगंज विधानसभा सीट पर साल 2020 के विधानसभा चुनाव में साधु यादव ने बसपा के टिकट पर हुंकार भरी थी। वो इस चुनाव में दूसरे नंबर पर थे। उन्होंने बीजेपी के दिवंगत विधायक सुभाष सिंह को कड़ी टक्कर दी थी। बीजेपी के सुभाष सिंह को इस चुनाव में जीत हासिल हुई थी उन्हें कुल 77791 वोट मिले थे, जबकि बसपा के प्रत्याशी रहे साधु यादव को 41039 वोट मिले थे वो दूसरे नंबर पर थे जबकि, महागठबंधन से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे बिहार के पूर्व सीएम अब्दुल गफूर के पोते आसिफ गफूर यहां तीसरे स्थान पर रहे उन्हें कुल 36460 वोट मिले थे।