Sabrimala Accident (சபரிமலை விபத்து): केरल के सबरीमाला मंदिर से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। तमिलनाडु के एक श्रद्धालु की सिर्फ इसलिए दर्दनाक मौत हो गई क्योंकि वो सबरीमाला मंदिर के पार्किंग एरिया में सो रहा था। लेकिन सोते वक्त एक बस उसके ऊपर से गुजर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक शख्स की पहचान तमिलनाडु के गोपीनाथ के रूप में हुई है, वो Punnappakkam का रहने वाला था।

सबरीमाला में बड़ा हादसा

लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा गुरुवार को रात 9 बजे हुआ। असल में गोपिनाथ ने सबरीमाला मंदिर के दर्शन कर लिए थे और बाद में पार्किंग एरिया में आराम फरमा रहा था। लेकिन जैसे ही उसकी आंख ली, एक बस ने उसे कुचल डाला। हैरानी की बात यह है जिस बस से गोपिनाथ को दर्दनाक मौत मिली, उसमें भी सबरीमाला दर्शन करने आए श्रद्धालु ही थे। यानी कि श्रद्धालुओं से लदी एक बस ने दूसरे श्रद्धालु को मौत के घाट उतार दिया।

पहले भी हुए ऐसे हादसे

इस समय यह खबर जान सभी का दिल टूट गया है, सोशल मीडिया पर इस हादसे की काफी चर्चा हो रही है। इसी वजह से सोशल मीडिया पर Sabarimala Accident ट्रेंड कर रहा है। वैसे सबरीमाला में एक और दर्दनाक हादसा हुआ है। श्रद्धालुओं से लदी एक बस पलट गई थी जिस वजह से कई लोग घायल हुए। वैसे ऐसा हादसा कोई पहली बार नहीं हुआ है, कभी रफ्तार का कहर, कभी गलत रास्ते का कहर तो कभी किसी दूसरे कारण से कई लोगों की जान चली जाती है।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MORTH) के 2023-24 के आंकड़े तो बताते हैं कि इस साल कुल 461,312 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, वहीं 168,491 लोग मारे गए। सबरीमाला से जुड़ी और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें