गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीटों का बंदरबांट शुरू हो चुका है। कलोल विधानसभा सीट पर इसी क्रम में सास-बहू के बीच ड्रामा देखने को मिला। हुआ यूं कि पंचमहल से भाजपा सांसद प्रभात सिंह चौहान की बहू सुमन चौहान को कलोल सीट से टिकट मिला। यही बात उनकी पत्नी यानी सुमन की सास रंगेश्वरी को रास नहीं आई है। वह बहु के टिकट पा जाने पर नाराज हो गईं। उन्होंने न केवल इस पर बहू को चेताया बल्कि पति को भी खुली चुनौती दी कि अगर उन्होंने मां का दूध पिया है, तो वह प्रचार करने आकर दिखाएं। दरअसल, रंगेश्वरी इसलिए खफा हुई हैं, क्योंकि सांसद ने भाजपा से अपनी पत्नी के लिए पहले टिकट मांगा था। मगर पार्टी ने बहू को टिकट दे दिया। शुक्रवार को जैसे ही पार्टी ने टिकट के बंटवारे का ऐलान किया, तो रंगेश्वरी हैरान रह गईं। उन्होंने फेसबुक पर इस बाबत पोस्ट किया, “मैं अभी भी रंगेश्वरी राथवा हूं।” टिकट न मिलने पर उन्होंने लिखा, “देखती हूं बहु प्रचार करने कैसे जाती है? मैं उसे घर से बाहर कदम भी रखने नहीं दूंगी।”
Scathing letter by Godhara BJP MP Prabhatsinh Chauhan, who asked for ticket for his wife but the party fielded his daughter in law. Now, he says his son Pravinsinh & his wife Suman, BJP candidate, are bootleggers & spent time in jail for the same. @nistula pic.twitter.com/ALV3o9I74h
— Mahesh Langa (@LangaMahesh) November 25, 2017
‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ की खबर के मुताबिक, आगे उन्होंने प्रभात सिंह के लिए कहा, “अगर उन्होंने मां का दूध पिया है, तो वह प्रचार करने के लिए घर से बाहर निकलकर दिखाएं।” हालांकि, बाद में उन्होंने यह पोस्ट डिलीट कर ली और दावा किया कि मामला सुलझ गया है। बता दें कि सुमन प्रभात सिंह की पहली पत्नी के बेटे प्रवीण भाई की पत्नी हैं। रंगेश्वरी का इस बारे में कहना है कि वह टिकट इसलिए पाना चाहती थीं, ताकि कलोल में गलत लोग न आएं। उधर, बहू ने कहा कि वह इन चेतावनियों से डरने नहीं वाली है। वह चुनाव जीतेगी।
