राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के मुस्लिम विंग राष्ट्रीय मुस्लिम मंच की महाराष्ट्र यूनिट द्वारा रखी गई मांग को संघ ने ठुकरा दिया है। महाराष्ट्र यूनिट के संयोजक मोहम्मद फारुख शेख द्वारा इफ्तार पार्टी नागपुर में संघ के मुख्यालय में आयोजित की जाने की मांग की गई थी, जिसे आरएसएस ने स्वीकार नहीं किया। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अफजल ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ‘इस्लाम किसी अन्य व्यक्ति से इफ्तार पार्टी का आयोजन करने की मांग नहीं करता। नागपुर में इफ्तार पार्टी का आयोजन करने की महाराष्ट्र यूनिट लीडर की मांग को स्वीकार नहीं किया गया है और उन्हें इसके बारे में सूचित कर दिया गया है।’

दरअसल, फारूख शेख ने पिछले हफ्ते आरएसएस नागपुर महानगर संघचालक राजेश लोया से संघ के मुख्यालय स्मृति मंदिर में इफ्तार पार्टी का आयोजन करने की मांग की थी। हालांकि इस मांग को आरएसएस की तरफ से यह कहते हुए खारिज कर दिया गया था कि कोई पार्टी का आयोजन वहां नहीं हो सकता।

फारूख शेख ने कहा, ‘मुझे लगा कि अगर आरएसएस इफ्तार का आयोजन करेगा तो दुनिया को भाईचारे का संदेश पहुंचेगा। इसमें क्या गलत है? पिछले साल हमने मोमिनपुरा की जामा मस्जिद के सामने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था, जहां बीजेपी और आरएसएस के कई नेता भी आए थे।’ संघ के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता का कहना है, ‘स्मृति मंदिर में इस तरह का कोई आयोजन नहीं किया जा सकता। इस वक्त वहां तृतीय वर्ष का ट्रेनिंग कैंप चल रहा है।’

फारूख की मांग पर मोहम्मद अफजल ने आगे कहा, ‘अगर कोई मुस्लिम इफ्तार पार्टी का आयोजन करना चाहता है तो उसे किसी और से इसकी मांग नहीं करना चाहिए। उसे खुद ही पार्टी का आयोजन करना चाहिए। इसलिए आरएसएस से पार्टी का आयोजन करने की मांग त्रुटिपूर्ण थी और शेख जिन्होंने इसकी मांग की थी, उन्हें इसके बारे में बता दिया गया था कि उनकी मांग सही नहीं है।’ अफजल ने आगे कहा, ‘मुंबई में हमने महाराष्ट्र की पार्टी का आयोजन कर दिया है और पूरी परंपरा के साथ किया है। इसलिए अब कोई अन्य पार्टी का आयोजन करने की जरूरत नहीं है। मुस्लिम मंच एक स्वतंत्र संस्था है, जो आरएसएस के सहयोग से काम करती है।’