राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कोंकण मंडल ने राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) से मुंबई निकाय चुनाव में दो प्रत्याशियों की उम्मीदवारी रद्द करने का अनुरोध किया है। संघ ने आरोप लगाया कि इन उम्मीदवारों ने खुद को आरएसएस समर्थित बताया है।
राज्य निर्वाचन आयोग को सौंपी गई शिकायत में संगठन ने वार्ड 118 और 122 से चुनाव लड़ रहे वैशाली जी. और प्रशांत जी. के दावों पर आपत्ति जताई कि वे आरएसएस समर्थित उम्मीदवार हैं।
आरएसएस ने कहा है कि ये दावे झूठे और अवैध हैं।
आरएसएस के कोंकण मंडल के प्रमुख विट्ठल कांबले द्वारा दस्तखत किए गए पत्र में कहा गया है कि दोनों उम्मीदवारों को देश जनहित पार्टी ने मैदान में उतारा है और उन्हें अपनी प्रचार सामग्री में आरएसएस के नाम का उपयोग करने या उसके समर्थन का प्रचार करने की कोई अनुमति नहीं है।
‘अंगुली से स्याही मिटाने पर होगा लीगल एक्शन’
खुद को एक सांस्कृतिक संगठन बताते हुए आरएसएस ने कहा कि वह किसी भी राजनीतिक दल या व्यक्तिगत उम्मीदवार का समर्थन या अनुमोदन नहीं करता। संगठन ने कहा कि ऐसे झूठे दावे मतदाताओं के बीच भ्रम पैदा कर रहे हैं।
कानूनी कार्रवाई करने की मांग
संगठन ने राज्य निर्वाचन आयोग से अपील की है कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले दोनों प्रत्याशियों की उम्मीदवारी रद्द करने समेत उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। महाराष्ट्र की 29 महानगर पालिकाओं के लिए 15 जनवरी को मतदान हुआ। मतगणना शुक्रवार को होगी।
