राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (RSS) से प्रेरित मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (MRM) की तरफ से की गई इफ्तार पार्टी में पाकिस्तान को धमकी और सलाह देते हुए बयानबाजी की गई। वहां पर मौजूद RSS के प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के मामलों में दखल देना बंद नहीं किया तो उसके सात टुकड़े होने से कोई नहीं रोक सकता। यह बात शनिवार (2 जुलाई) को पार्लियामेंट एनेक्सी पर हुई पार्टी में कही गई। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, बीजेपी सांसद एम.जे. अकबर और बीजेपी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन भी पहुंचे थे। इनके अलावा बीजेपी शासित राज्यों के कई मुस्लिम मंत्रियों समेत कई मुस्लिम देशों के राजदूतों ने भी वहां थे।
Read Also: संघ परिवार के लिए यूजलेस हुए मौर्य सम्राट?
इंद्रेश कुमार ने आगे कहा कि पाकिस्तान में कुछ अलगाववादी संगठन हैं जो उस देश के टुकड़े करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘हम लोगों की तरफ से पाकिस्तान को कई बार समझाया जा चुका है कि हमें छोड़कर अपने ऊपर ध्यान दे।’
Read Also: सम्राट अशोक के चलते भारत पर हुआ विदेशियों का कब्जा, फिर भी कहे जाते हैं महान
इंद्रेश कुमार RSS की राष्ट्रीय कार्यकारीणी के कार्यकारी सदस्य होने के साथ-साथ MRM के संरक्षक भी हैं। इंद्रेश ने कार्यक्रम में AIMIM के नेता असुद्दीन ओवैसी की भी आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘एक सच्चा मुसलमान हज करेगा, पर साथ ही हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाएगा।’