कर्नाटक चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) नेता एचडी कुमारस्वामी ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी किसानों के बेटों से शादी करने वाली महिलाओं को दो लाख रुपए देगी। कुमारस्वामी ने यह बयान कोलार में ‘पंचरत्न’ रैली को संबोधित करते हुए दिया है। उन्होने इस दौरान कहा कि किसानों के बच्चों की शादी को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार को लड़कियों को दो लाख रुपये देने चाहिए।

लेकिन उन्होने ऐसा क्यों कहा?

एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि मुझे एक याचिका मिली है कि लड़कियां किसानों के बेटों से शादी करने के लिए तैयार नहीं हैं। किसानों के बच्चों की शादी को बढ़ावा देने के लिए सरकार को लड़कियों को दो लाख रुपये देने चाहिए। यह किसान परिवारों और ऐसे परिवारों से आने वाले नौजवानों के लिए एक बेहतर फैसला होगा।

Karnataka Elections 2023 : क्या है चुनाव का पूरा शेड्यूल

चुनावआयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार को कहा कि 10 मई को एक ही चरण में मतदान होगा और नतीजे 13 मई को आएंगे। कर्नाटक विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 24 मई को समाप्त हो रहा है। उससे पहले निर्वाचन आयोग को चुनाव प्रक्रिया पूरा करवानी है। कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 24 मई को समाप्त हो रहा है।

क्या है शेड्यूल?

  • अधिसूचना जारी करने की तारीख : 13-04-2023
  • नामांकन दाखिल करने की आखरी तारीख : 20-04-2023
  • नामांकन पत्रों की जांच की तारीख : 21-04-2023
  • नामांकन वापस लेने की तारीख : 23-04-2023
  • मतदान की तारीख : 10-05-2023
  • मतगणना की तारीख : 13-05-2023

चुनाव आयोग ने मतदाताओं के आंकड़ों का ब्योरा देते हुए कहा कि राज्य में कुल 5.21 करोड़ मतदाता हैं। चुनाव आयुक्त ने बताया कि राज्य भर में 58,000 से अधिक मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। 224 विधानसभा क्षेत्र हैं जिनमें से 36 एससी के लिए और 15 एसटी के लिए आरक्षित हैं। राज्य में कुल मतदाता 5,21,73,579 करोड़ हैं, जिनमें पुरुष 2.62 करोड़ और महिलाएं 2.59 करोड़ हैं। कुल 80 की संख्या प्लस मतदाता 12.15 लाख है। यह 2018 से 32 प्रतिशत की वृद्धि है। विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) की संख्या बढ़कर 5.55 लाख हो गई है।