RRB Railway Allahabad Group D Result 2019: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ग्रुप डी की भर्तियों के लिए हुई परीक्षा के नतीजे घोषित होने वाले हैं। इन नतीजों के बाद पास होने वाले छात्रों को शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी होगी। साथ ही दस्तावेजों का सत्यापन, मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट और अगर पहले से कहीं जॉब कर रहे हैं तो उस संस्थान से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने की भी जरुरत पड़ेगी।

यहां जारी होंगे इलाहाबाद जोन के नतीजेः इलाहाबाद जोन के छात्र रिजल्ट देखने के लिए http://www.rrbald.gov.in/ पर जा सकते हैं। फिलहाल नतीजे जारी नहीं किए गए हैं। तकनीकी समस्याओं के चलते अब तक दो बार नतीजों का ऐलान टल चुका है। नियुक्तियों के लिए परीक्षा आयोजित करने वाले RRB को बड़ी तादाद में लोगों के वेबसाइट पर आने के चलते क्रैश होने का डर है।

वीडियोः Railway Jobs को लेकर रेल मंत्री का बड़ा ऐलान

 

इस तरीके से चेक करें अपना रिजल्टः परीक्षा के नतीजे देखने में दिक्कत न हो इसलिए हम आपको पूरी प्रोसेस बता रहे हैं। सबसे पहले अपने संबंधित जोन की वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद CEN 2 Group D Result पर क्लिक करें। यहां आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की जरुरत पड़ेगी। ये जरूरी जानकारियां सबमिट करते ही रिजल्ट देख सकेंगे। पास होने वाले छात्र इस रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास रख लें।