उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के चंदौरा गांव में एक महिला कॉन्स्टेबल पर उसके पति ने तेजाब से हमला कर दिया। पीटीआई के अनुसार आरोपी शख्स के खिलाफ पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा गया है कि उसने बच्ची के पैदा होने की वजह से पत्नी पर तेजाब फेंक दिया। पुलिस की शिकायत में यहा भी कहा गया है कि आरोपी और उसके घरवाले लगातार दहेज की भी मांग कर रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक कोमल नाम की महिला रेलवे सुरक्षा बल में कॉन्स्टेबल हैं, उनकी तैनाती दिल्ली में थी, पिछले कुछ समय से पति कपिल कुमार से झगड़ा होने के बाद से वह अपने पिता के यहां रह रही थीं। आरोपी कपिल कुमार दिल्ली की एक प्राइवेट फर्म में नौकरी करता है। शनिवार (7 अप्रैल) को आरोपी अपनी पत्नी से मिलने ससुराल पहुंचा था, लेकिन कुछ विवाद होने पर उसने पत्नी पर तेजाब फेंक दिया और वहां से फरार हो गया।
सर्किल अधिकारी एसआरके प्रसाद ने बताया कि पति के द्वारा तेजाब से हमला किए जाने के बाद कोमल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोमल की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। महिला के परिवारवालों ने आरोप लगाया है कि आरोपी कपिल कुमार और उसके घरवाले 2013 में शादी होने के बाद से दहेज के लिए कोमल को प्रताड़ित कर रहे थे। 2016 में कोमल ने जब एक बच्ची को जन्म दिया, तब भी वे नाखुश हुए थे। अधिकारी ने बताया कि इस आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और फरार चल रहे आरोपी की धर-पकड़ करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
बता दें कि सरकार की तरफ से भी चलाई जा रही तमाम मुहिमों के बावजूद ऐसी घटनाएं थम नहीं रही हैं जहां बच्ची के जन्म पर उसे अभिशाप मान लिया जाता है। सरकार लगातार लोगों से ‘बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ’ मुहिम के जरिये लोगों को लैंगिक भेदभाव से बचने की अपील कर रही है। ऐसे में यह मामला चौंकाने वाला कि जहां एक महिला होते हुए कोमल रेलवे सुरक्षा बल की कॉन्स्टेबल हो सकती हैं, अपने पैरों पर खड़ी हो सकती हैं, वहां उसे बच्ची के पैदा होने पर पति की तरफ से घृणित हिंसा का शिकार होना पड़ा।