Rohatak Cylinder Blast: हरियाणा के रोहतक में एक घर में सिलिंडर ब्लास्ट होने से बड़ा हादसा हो गया है। बुधवार (12 अक्टूबर) की सुबह रोहतक की एकता कालोनी के एक घर में अचानक गैस सिलेंडर फट गया। इस सिलिंडर का धमाका काफी तेज था पूरी कॉलोनी में धमाके की धमक पहुंच गई। धमाका इतना तेज हुआ था कि पूरा घर खंडहर में तब्दील हो गया। इस हादसे में परिवार के 7 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इन सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस धमाके की वजह से फिलहाल अभी तक किसी की जान तो नहीं गई है लेकिन घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

जब इस धमाके की आवाज सुनकर पड़ोसी बाहर की ओर निकले तो देखा वहां चीख पुकार और तबाही के जैसा मंजर था। पड़ोसियों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को घर से निकाला। इनमें से तीन की हालत तो तो सामान्य थी लेकिन बाकी चार की हालत गंभीर बनी हुई थी। घायलों को इलाज के लिए तुरंत पीजीआई भेजा गया। धमाका इतना तेज था कि आस-पास के घरों की दीवारों में भी दरारें आ गयीं हैं।

ऐसे हुआ था हादसा

जिस घर में सिलिंडर ब्लास्ट का हादसा हुआ उसके सामने वाले मकान में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे जिसमें हादसे का वीडियो देखा गया। ये हादसा सुबह लगभग 6 बजे हुआ। मकान में अचानक तेजी से एक धमाका होता है और पूरा घर देखते ही देखते जमींदोज हो जाता है। धमाके के साथ इस घर से आग की लपटें भी बाहर निकलती हैं। महज 5 सेकेंड में ही पूरा मकान धराशायी हो जाता है।

घायलों में ये लोग शामिल

इस हादसे में घर के 7 सदस्य बुरी तरह से जख्मी हो गए थे इसमें विशाल (33) उनकी पत्नी शिल्पा (30) बेटा रेहान (8), बेटी रेवन (1) मकान के पहली मंजिल पर रहने वाली उपासना (20), पार्थिव (18)और प्रीति(16) शामिल हैं। इन सभी घायलों को उपचार के लिए पीजीआई के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है।