बंदूक की नोक पर रविवार को यहां शहर के व्यस्ततम सेक्टर-17 में दिनदहाड़े एक महिला समेत तीन बदमाशों ने आभूषण की दूकान से करीब 14 करोड़ रुपए के गहने लूट लिए। लूट की इस घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है।
पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने सेक्टर-17 स्थित एक सुनार की दुकान से रविवार दोपहर 14 करोड़ रुपए मूल्य के सोने और चांदी के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। वारदात दोपहर करीब 12.15 बजे हुई। उस समय दूकान के मालिक भी वहां मौजूद थे। बदमाश दुकान में लगा डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर) भी अपने साथ ले गए, जिसमें सीसीटीवी कैमरे की फुटेज दर्ज थी।
पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है और मौका-ए-वारदात ‘फॉर एवर डायमंड्स’ के आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज हासिल कर ली है। पड़ोसी राज्यों में भी वायरलैस मैसेज भेज कर अलर्ट जारी कर दिया गया है। दूकान के मालिकों की ओर से वारदात की सूचना मिलने के फौरन बाद पुलिस ने शहर को सील कर दिया।

