उत्तर प्रदेश के इटावा में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बस और कार की टक्कर में सात लोगों की मौत की खबर है। इस हादसे में 45 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इटावा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कार चालक को नींद की झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कार अनियंत्रित होकर अपनी लेन से बाहर चली गई और लखनऊ से आ रही एक स्लीपर बस में जा टकराई।
कार द्वारा बस को मारी गई टक्कर इतनी भीषण थी कि टक्कर के तुरंत बाद रायबरेली से दिल्ली जा रही स्लीपर बस एक्सप्रेस-वे से नीचे जा गिरी। बस के हाईवे से नीचे गिरते ही चीख पुकार मच गई। कार और बस की इस टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन यात्री बस के बताए जा रहे हैं।
मरने वालों की पहचान कन्नौज निवासी प्रद्युम (24 साल), मोनू (25 साल), चंदा (50 साल) के रूप में हुई है। ये तीनों कार में सवार थे जबकि बस में यात्रा कर जिन लोगों की मौत हुई है, उनकी पहचान ओम प्रकाश (50) निवासी लखीमपुर खीरी, राजू शाह निवासी अमेठी और एक अज्ञात के रूप में हुई है।
प्रशासन ने दी ये जानकारी
इटावा के एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि हादसे में मारे गए सात में चार लोग डबल-डेकर बस में सवार थे। उन्होंने बताया कि बस रायबरेली से दिल्ली जा रही। रात करीब साढ़े बारह बजे यह हादसा हुआ। हादसे के समय बस में 60 लोग सवार थे। एसएपी ने बताया कि हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
भदोही में ट्रक और बोलेरो की टक्कर, 10 घायल,
यूपी के भदोही जिले में शनिवार को NH पर एक बोलेरो और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में दस श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है। लिस के मुताबिक, यह घटना औराई थाना क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई।
औराई थाना प्रभारी सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि मध्यप्रदेश के धर्मपुरी जिले से एक बोलेरो में सवार होकर दस श्रद्धालु काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए जा रहे थे। वहीं वाराणसी से प्रयागराज जा रहे एक ट्रक की जिले के औराई थाना क्षेत्र के महराजगंज के पास बोलेरो से आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिसमें बोलेरो सवार सभी श्रद्धालु घायल हो गए।