रविवार (22 मई) को यहां मल्टी यूटिलिटी वीकल (एमयूवी) व ट्रक की भिड़ंत में एमयूवी में सवार एक बच्चे समेत दस लोगों की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए। मृतकों में पांच महिलाएं भी हैं। पुलिस ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त हुए इस वाहन में 20 लोग सवार थे। सभी स्वर्ण मंदिर जा रहे थे। दुर्घटना में मारे गए लोग गुरदासपुर जिले के निवासी थे।
यह दुर्घटना रविवार (22 मई) तड़के अमृतसर शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर मातेवाल के पास बोपराई गांव में घटी। दुर्घटना के समय एमयूवी का ड्राइवर सड़क पर खड़े बालू से लदे ट्रक को नहीं देख पाया जिससे हादसा हुआ। आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।