राजस्थान में नए साल का जश्न मनाकर वापस आ रहे एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक हादसा सड़क पर एक वाहन के अचानक स्पीड कम करने की वजह से हुआ। जिसमें 5 वाहन एक दूसरे से टकरा गए। घायलों का इलाज जोधपुर के अस्पताल में जारी है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला: दरअसल पूरा मामल राजस्थान के सम और जैसलमेर के बीच का है। जहां नए साल का जश्न मनाकर आ रहे कुछ लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए। पुलिस का कहना है कि एक खतरनाक मोड़ पर आगे चल रहे वाहन ने अचानक स्पीड कम कर दी जिसकी वजह से पीछे आ रहे 5 वाहनों की भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवक की मौत इलाज के दौरान हुई। वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं पुलिस के मुताबिक हादसे में राहुल शर्मा, राकेश, उमेश और शाहरुख की मौत हो गई।

पुलिस का क्या है कहना: पुलिस के मुताबिक सम में नए साल के जश्न के बाद पर्यटक जैसलमेर के लिए रवाना हुए। शराब के नशे में चूर युवाओं ने अपने वाहन को तेज गति के साथ भगाना शुरू कर दिया। जिसके चलते सम और जैसलमेर के बीच वाहनों में भिड़ंत हो गई। घायलों की मदद आते जाते बाकी पर्यटकों ने की। जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। वहीं हादसे में तीन की मौके पर ही मौत जबकि एक का निधन इलाज के दौरान हुआ। वहीं घायलों का इलाज जारी है।