उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से देवरिया के लिए निकली बारात हादसे का शिकार हो गई। दूल्हा जिस अर्टिगा कार में था उसका टायर फट गया और कार यमुना एक्सप्रेस वे पर र कुबेरपुर के पास पलट गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत होने की सूचना है, जिनमें दूल्हे का छोटा भाई गौतम और पांच लोग सवार थे। तीन अन्य लोगों के घायल होने की बात भी सामने आ रही है। शादी की तारीख को अब आगे बढ़ा दिया गया है और परिवार की खुशियां मातम में बदल गई हैं।
दूल्हा शेरवानी लेने उतरा…
मीडिया रिपोर्ट्स में इस खबर के हवाले से यह लिखा गया है कि दूल्हा भी रवानगी के वक़्त हादसे वाली कार में था लेकिन अचानक उसे याद आया कि वह शेरवानी भूल गया है तो कार से उतरा और शेरवानी लेने चला गया।
हादसे के वक़्त वह कार में नहीं था। बारात बरहज नगर पालिका में जा रही थी। लड़की के पिता रमाकांत पटेल की 6 बेटियां हैं। उनकी पांचवे नंबर की बेटी प्रियंका की बारात ग्रेटर नोएडा से आ रही थी। दूल्हा बिहार का रहने वाला है लेकिन फिलहाल वह ग्रेटर नोएडा में रहता है। वह अपने भाइयों में सबसे बड़ा है।
तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया
हादसे के वक़्त बारात की तमाम गाड़ियां पीछे से आ रही थीं। जब हादसे की जानकारी पूरे परिवार को मिली तो सभी मौके पर पहुंचे और हर तरफ चीख-पुकार मच गई। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। मरने वाले लोगों में संजय (35), प्रवीन (19), सुदेश (25),चंदन (28) और गौतम (25)शामिल हैं। सभी दूल्हे के रिश्तेदार थे। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।