Bihar News: तेजप्रताप के साथ अनुष्का यादव की फोटो वायरल होने के बाद राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया पशुपति नाथ पारस ने एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने अनुष्का के भाई आकाश यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्काषित कर दिया। आकाश यादव RLJP के यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। तेज प्रताप और अनुष्का यादव का मामला सामने आने के बाद आकाश यादव ने बयान दिया था।

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की तरफ से जारी एक पत्र में इस कार्रवाई की पुष्टि की गई है। आरएलजेपी के इस पत्र में कहा गया, ‘वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस के निर्देशानुसार आकाश गौरव यादव को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (यूथ विंग) के पद से तत्काल प्रभाव से छह साल के लिए निष्कासित किया जाता है।’

कब शुरू हुआ विवाद?

यह पूरा विवाद 24 मई को शुरू हुआ। तेज प्रताप यादव के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट में दावा किया गया कि वह 12 साल से अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, बाद में तेज प्रताप ने दावा किया कि उनका अकाउंट हैक हो गया था। सफाई देने के बाद भी इस पोस्ट से सियासी बवाल शुरू हो गया। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से छह साल के लिए निष्कासित करने का सख्त कदम उठाया।

तेज प्रताप के 5 विवाद जो बताते हैं वो लालू परिवार के लिए मुश्किल बन चुके थे

आकाश यादव ने मीडिया से क्या कहा?

वायरल पोस्ट के बाद आकाश यादव तेज प्रताप यादव के समर्थन में खुलकर सामने आए और लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव की आलोचना की। उन्होंने मीडिया से कहा, ‘जो कुछ भी हुआ है, उसे देखते हुए मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि यह निजता का मामला है। यह एक पुरुष और एक महिला का मामला है। बेहतर होगा कि वे दोनों इस बारे में बात करें। मेरी बहन का चरित्र हनन कुछ लोगों द्वारा किया जा रहा था, इसलिए मुझे उनका जवाब देना होगा। मैं लालू प्रसाद यादव से कहना चाहूंगा कि किसी बाहरी व्यक्ति के बहकावे में आकर अपने परिवार को बर्बाद न करें। बाहरी लोग आपके घर में घुस आए हैं और आपके परिवार को खत्म करने का काम कर रहे हैं। नतीजा आपके सामने है। जो आदमी अपने भाई को सीएम बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा था, उसे अब पार्टी से निकाल दिया गया है।’ पढ़ें पूरी खबर…