बिहार में बढ़ रहे क्राइम का जिक्र करते हुए RJD सांसद मोहम्मद तसलीमुद्दीन ने शनिवार (21 मई) को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया है। उन्होंने कहा है कि वह चाहते हैं कि RJD, JDU और कांग्रेस से अपना गठबंधन तोड़ ले।
तसलीमुद्दीन ने माना कि बिहार में सच में जंगलराज बढ़ गया है और बिहार में इतने बुरे हालात कभी नहीं रहे। तसलीमुद्दीन ने कहा, ‘अगर कानून व्यवस्था नहीं सुधरी तो मैं नीतीश के खिलाफ आंदोलन करूंगा। नीतीश कुमार किसी गांव के मुखिया बनने के भी लायक नहीं है, मुख्यमंत्री तो छोड़ ही दीजिए।’
Read Also: नीतीश को RJD उपाध्यक्ष ने बताया स्वार्थी, कहा-सेक्युलर ताकतों को कर रहे कमजोर
तसलीमुद्दीन ने आगे कहा, ‘नीतीश कुमार विकास के नाम पर बिहार को लूट रहे हैं।’
इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री और उनके सहयोगी दल आरजेडी के ही उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह भी स्वार्थी बता चुके हैं। सिंह ने कहा था, ‘नीतीश ने पहले तो बिहार के सभी घरों तक शराब पहुंचाई और अब राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बैन लगा रहे हैं। हर कोई जानता है कि बिहार में सबसे ज्यादा राजस्व शराब की बिक्री से आता है।’