राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेज प्रताप यादव ने मंगलवार (1 जनवरी) को अपनी मां राबड़ी देवी से मुलाकात की और ऐश्वर्या राय से तलाक लेने के अपने फैसले के बारे में फिर से दोहराया। मां से मुलाकात करने के बाद तेज प्रताप ने कहा कि उनकी तलाक की लड़ाई महाभारत से बड़ी है और फैसले को लेकर कोई यू-टर्न नहीं है। तेज प्रताप यादव ने यह भी कहा कि उनकी मां राबड़ी देवी पत्नी से अलग होने के उनके फैसले के साथ हैं। इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक तेज प्रताप ने कहा, ”मैं एक कानूनी लड़ाई लड़ रहा हूं और 8 जनवरी को अगली सुनवाई होनी है। यह लड़ाई महाभारत की लड़ाई से बड़ी है। मेरी मां मेरे फैसले का समर्थन कर रही हैं। मेरा मेरी पत्नी और उसके घरवालों से कोई रिश्ता नहीं है और मैंने उनसे सभी संबंध तोड़ दिए हैं।” पिछले वर्ष नवंबर के शुरू में पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक लेने की घोषणा करने के बाद से तेज प्रताप अपने माता-पिता के घर नहीं आए थे। मां-बेटे में करीब 30 मिनट की मुलाकात हुई जिसके बाद तेज प्रताप ने मीडिया से बात की और कहा कि वह अपने फैसले पर अडिग हैं।

तेज प्रताप ने ऐसी अटकलों को खारिज कर दिया कि ऐश्वर्या से तलाक के मामले को लेकर यादव समुदाय उनसे नाराज चल रहा है। तेज प्रताप ने कहा, ”मैं यादव समुदाय को एक स्पष्ट संदेश देना चाहता हूं कि उन्हें ऐश्वर्या के साथ मेरे मामले की हकीकत का पता नहीं है और जब उन्हें इसका पता लगेगा तो वे भी मेरा समर्थन करेंगे।” तेज प्रताप ने यह भी स्पष्ट किया कि भाई के साथ उनका किसी तरह का संघर्ष नहीं चल रहा है और वह तेजस्वी यादव को बिहार का अगला मुख्यमंत्री बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।

तेज प्रताप ने कहा, ”तेजस्वी मेरे नए मुख्यमंत्री हैं और मैंने उन्हें नए साल के मौके पर आशीर्वाद दिया है कि वह बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे।” बता दें कि पिछले काफी दिनों से तेज प्रताप अपने परिवार से अलग रह रहे हैं। कहा जा रहा है पत्नी ऐश्वर्या के साथ तलाक के मामले को लेकर उन्हें परिवार का समर्थन हासिल नहीं था इसलिए वह घर से अलग रह रहे थे। वह काफी दिन वृंदावन में भी रहे। पिछले दिनों उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फोन कर सरकारी आवास मुहैया कराने को लेकर गुहार लगाई थी, जिसके बाद उन्हें घर दिया गया था।